पेयजल समस्या-ग्रस्त ग्रामों में पी.एच.ई. विभाग द्वारा नलकूप खनन की कार्यवाही निरंतर जारी
छिन्दवाड़ा (पंचयात दिशा )कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पी.एच.ई.) विभाग द्वारा जिले में पेयजल समस्या-ग्रस्त ग्रामों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। विशेषकर आगामी ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए उन ग्रामों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहाँ वर्तमान में पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है अथवा भविष्य में जल समस्या की आशंका है। इसी क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड परसिया के अंतर्गत आवश्यकतानुसार नए नलकूपों के खनन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है।

पी.एच.ई. विभाग द्वारा उपयंत्रियों एवं मैदानी अमले के माध्यम से ग्राम स्तर पर स्थल निरीक्षण कर जल स्रोतों की उपलब्धता का गहन आकलन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिन ग्रामों में मौजूदा जल स्रोत अपर्याप्त अथवा कमजोर पाए जा रहे हैं, वहाँ तकनीकी परीक्षण एवं भू-जल संभाव्यता के आधार पर नए नलकूप खनन की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। विभाग द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि खनन कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो, ताकि ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीणों को किसी प्रकार की पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े।
प्रशासन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सतत एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। इसके लिए पी.एच.ई. विभाग द्वारा सतत निगरानी रखते हुए जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है तथा आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि जिले के प्रत्येक ग्राम में नागरिकों को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध हो सके।







