Home CITY NEWS छिंदवाड़ा जिले में शिक्षा और समाज सेवा की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत करते...

छिंदवाड़ा जिले में शिक्षा और समाज सेवा की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत करते हुए आदर्श माध्यमिक शाला इकलहरा की सहायक शिक्षक श्रीमती शेहनाज़ खान…

छिंदवाड़ा (पंचायत दिशा)जिले में शिक्षा और समाज सेवा की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत करते हुए आदर्श माध्यमिक शाला इकलहरा की सहायक शिक्षक श्रीमती शेहनाज़ खान ने कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के कुल 23 नन्हें विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप जूते एवं मोज़े प्रदान किए। बच्चों की आवश्यकताओं को समझकर किया गया यह संवेदनशील एवं प्रेरणादायक कार्य विद्यालय परिवार और समुदाय—दोनों के लिए सराहना का विषय बना है।

यह पहल केवल उपहार देने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि विद्यार्थियों के प्रति दायित्व, स्नेह और मानवीय मूल्यों का वास्तविक परिचय कराती है। समाजहित में शासकीय सेवकों की सकारात्मक भूमिका को प्रबल बनाना ही सोसायटी का उद्देश्य रहा है, और श्रीमती खान का यह योगदान उसी भावना को मजबूत करता है।

शासकीय सेवक वेलफेयर सोसायटी, छिंदवाड़ा के अध्यक्ष श्री सतीश गोंडाने ने इस कार्य की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा—

“श्रीमती शेहनाज़ खान द्वारा बच्चों के लिए किया गया यह स्नेहपूर्ण कार्य अत्यंत प्रेरणादायक है। इस तरह की पहलें समाज में सेवा भावना को नई ऊर्जा देती हैं और अन्य शासकीय सेवकों को भी सकारात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करती हैं। सोसायटी की ओर से उन्हें हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएँ।”

सोसायटी समस्त सदस्यों की ओर से भी श्रीमती शेहनाज़ खान को बहुत-बहुत धन्यवाद, शुभकामनाएँ एवं साधुवाद प्रेषित किया जाता है।