Home CITY NEWS नींद से अब जगा आबकारी विभाग,होटल ढाबा संचालकों के विरुद्ध आबकारी...

नींद से अब जगा आबकारी विभाग,होटल ढाबा संचालकों के विरुद्ध आबकारी दल की कार्यवाही

होटल ढाबा संचालकों के विरुद्ध आबकारी दल की कार्यवाही

छिंदवाड़ा / मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इन दोनों होटल ढाबे में अभी शराब की बिक्री जोरों पर चल रही है विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं में बार-बार खबर छपने के बाद भी आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था, बार-बार शिकायत के बाद लगता है आप आबकारी विभाग नींद से जगा है जिस पर आज जिला कलेक्टर के निर्देशन आज आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में शहर के आबकारी अमले द्वारा सायंकाल को होटल ढाबा संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ की

इस कार्यवाही में शहर और रिंगरोड के आसपास संचालित आदित्य ढाबा, उड़ता पंजाब ढाबा, खालसा ढाबा, शुक्ला ढाबा, मलंग ढाबा के संचालकों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर कुल 26 कैन बीयर , 02 बोतल स्कॉच व्हिस्की ,22 पाव अंग्रेजी व्हिस्की, 34 पाव प्लेन एवं मसाला जब्त कर कब्जे आबकारी ली। साथ ही अन्य ढाबा संचालकों को सख्त हिदायत दी कि ढाबा परिसर में अवैध मदिरा का विक्रय न करें, न ही मदिरापान कराया जाए अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही में एडीईओ कैलाशचंद्र चौहान, भारती गोंड, आबकारी उपनिरीक्षक हर्ष सोनी, रुचि बागरी के साथ ही आबकारी अमला उपस्थित रहा। यह कार्यवाही सतत् रूप से चलती रहेगी।