Home CRIME वन्यजीव सिवेट के अवैध शिकार पर बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी भेजे गए जेल

वन्यजीव सिवेट के अवैध शिकार पर बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी भेजे गए जेल

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा /जिलें के चौरई वनपरिक्षेत्र में इन दिनों वन जीव सुरक्षित नहीं है आए दोनों वन प्राणियों का शिकार हो रहा है ऐसा ही मामला आज   चौरई वन परिक्षेत्र की टीम ने पेंच नेशनल पार्क से लगे ग्राम समसवाड़ा के बाबा टोला क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दुर्लभ वन्यजीव स्मॉल इंडियन सिवेट को काटते समय पकड़ा गया। आरोपियों में मिलन गिरी पिता बलवान एवं मनोज पिता कोमल पूरी शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चौरई वनक्षेत्र से सिवेट को मारकर लाए थे और उसे खाने के लिए काट रहे थे।

       उल्लेखनीय है कि स्मॉल इंडियन सिवेट भारत के वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 में सूचीबद्ध प्रजाति है, जिसके शिकार या हत्या पर कठोर दंड का प्रावधान है। वन विभाग ने दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर आज चौरई न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई पूर्व वनमंडल डीएफओ श्री वासनिक एवं एसडीओ श्री सोलंकी के निर्देशन में चौरई वन परिक्षेत्र की टीम द्वारा की गई । टीम में परिक्षेत्र सहायक श्री बसंत बैंस, परिक्षेत्र सहायक श्री अरुण सेंगर, बीट प्रभारी श्री मनीष जैन, श्री संजय यादव, श्री आशीष शुक्ला एवं श्री सुनील यादव शामिल रहे।