Home CITY NEWS दो लाख में बिकी छिंदवाड़ा छात्रावास की कुर्सी….

दो लाख में बिकी छिंदवाड़ा छात्रावास की कुर्सी….

दो लाख में बिकी छिंदवाड़ा छात्रावास की कुर्सी

छिंदवाड़/ जिले में इन दिनों जनजातीय कर विभाग काफी सुर्खियों में है यंहा छात्रावास अधीक्षक /अधीक्षिका बनने के लाखों की बोली लग रही है, जिसका उदाहरण देखने को मिल रहा है जिसमें दो साल पहले छात्रावास में लडको की शिकायत पर छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर बिछुआ भेजा गया लेकिन विभाग के एक बाबू और एसी ने मिलकर फिर विवादित महिला को कन्या परिषद के छात्रावास की अधीक्षिका बना दिया गया और छात्रावास अधीक्षिका की कुर्सी के लिए नीलामी शुरू हो चुकी है। तबादलों के इस दौर में ट्रायबल विभाग में एक अधिकारी अपने विश्वास पात्र बाबू के साथ जमकर वसूली करने में लगे हुए हैं। आलम यह है कि अधीक्षकों को हटाने और उनकी मनपसंद जगह पहुंचाने कुर्सी की कीमत भी तय कर दी गई है। खबरची की माने तो पिछले दिनों एक आदेश जारी हुआ है, जिसमें चौरई की विवादित अधीक्षिका को छिंदवाड़ा शहर में कन्या परिसर की मलाईदार कुर्सी में बिठाया गया है। इस अधीक्षिका मैडम पर चौरई में बच्चों ने घटिया खाना देने सहित कई अनियमिता के आरोप लगाए थे। निलंबन के बाद सेटिंग से अधीक्षिका बहाल हुई थी, अब दो लाख रूपए देकर छिंदवाड़ा की मलाईदार कुर्सी इन्हें मिल गई है।