Home CITY NEWS सरकारी कर्मचारियों ने रिश्वत देकर भू-माफिया ने बदलवाई उप स्वास्थ्य केंद्र की...

सरकारी कर्मचारियों ने रिश्वत देकर भू-माफिया ने बदलवाई उप स्वास्थ्य केंद्र की जगह…

सरकारी कर्मचारियों ने रिश्वत देकर भू-माफिया ने बदलवाई उप स्वास्थ्य केंद्र की जगह…

सरकारी जमीन का फ्रंट खराब हो रहा था, जमीन के दाम कम मिलते, इसलिए अब सोनपिपरी में नहीं रिधोरा रोड पर बन रहा है उपस्वास्थ्य केंद्र… करोड़ों की हेराफेरी….

चार करोड़ में सरकारी जमीन बेचने की तैयारी में माफिया…?

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा /जिले में इन दिनों भूमाफिया का कहर सरकारी जमीनों पर टूट पड़ा है। सालों से पट्टे की जमीन पर रह रहे परिवारों की जमीन हेराफेरी करके बेची जा रहा है और वह भी करोड़ों रूपए में। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सुर्खियों में है, जो सोनापिपरी की सरकारी जमीन से जुड़ा है। चर्चा है कि सरकारी जमीन को चार करोड़ रूपए में बेचने की फिराक में घूम रहे भूमाफिया ने अपनी जमीन का फ्रंट बचाने के चक्कर में अफसरों को जमकर रिश्वत दी और यहां बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र का स्थान ही बदलवा दिया, जबकि इसका भूमिपूजन खुद सांसद ने जनवरी माह में किया था।

परासिया और छिंदवाड़ा के बीच सोनपिपरी में बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र का लाभहजारों लोगों को मिल सकता था। खास तौर पर उल्लेखनीय यह भी है कि भविष्य में यहां पर आकसमिक चिकित्सा केंद्र भी खोला जा सकता था, जो इस सडक पर घायल होने वाले मरीजों की तत्काल सेवा के काम

एक रात पहले भूमाफिया ने बनाया दबाव

जनवरी माह में उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन करने के लिए पंचायत ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई और 12 जनवरी का दिन तय किया गया। भूमिपूजन के एक दिन पूर्व शाम को जब सरकारी जमीन पर पंडाल लगने लगा और इसकी खबर कांग्रेसी भूमाफिया और दलाल सुकेश को लगी तो उन्होंने सरपंच परिवार पर दबाव बनाया और किसी अन्य स्थान पर भूमिपूजन करने को कहा। इसी बीच यह बात भी उठी कि यदि उपस्वास्थ्य केंद्र यहां बना तो पीछे की जमीन का फ्रंट बिगड़ जाएगा। हालांकि सरपंच के नहीं मानने से भूमिपूजन उसी स्थान पर हुआ।

दिया। भमाफिया कांग्रेस नेता व दलाल

पटवारी का ट्रांसफर, तहसीलदार बदले

कांग्रेसी भूमाफिया और दलाल सुकेश ने सरकारी जमीन को बेचने और आसपास की जमीन पर कब्जे के लिए गड्ढे पुरवाने, जमीन को चमचमाने के लिए काम करना शुरू किया, इस पर तत्कालीन पटवारी ने एतराज जताया और काम बंद करने की हिदायत दी। मनमानी नहीं कर पा रहे भूमाफिया और दलाल ने सब सैट करने का प्रयास किया लेकिन पटवारी ने उन्हें कायदे में रहने की चेतावनी दी। इस पर माफिया ने पटवारी का कार्यक्षेत्र ही बदलवा दिया और उपस्वास्थ्य केंद्र के स्थान बदलने वाले तत्कालीन तहसीलदार का तबादला हो गया। ऐसी चर्चा पूरे कोयलाचंल में चल रही है।

रिश्वत दी। दिन-रात सेवा करके सोनपिपरी