पहले सांसद जो पहुंचे राजा जाटवा शाह के किले में
सांसद ने खाद की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार के खिलाफ एकआईआर करने के आदेश दिए
छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा के इतिहास में सांसद बंटी विवेक साहू पहले सांसद है जो हरियागढ़ में स्थित जनजाति राजा जाटवा शाह के किले में पहुंचे थे। राजा जाटवा शाह के किले तक पहुंचने के लिए कोई आम रास्ता नहीं होने के बावजूद भी सांसद श्री साहू पगडंडियों और पहाड़ी रास्ते को पैदल ही पार करते हुए किले तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किले में स्थित राजा रानी की बाहुलियों का भी भ्रमण किया।

हरियागढ़ में ही आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा और मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने किसानों, समूह की महिलाओं और आमजनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान एक किसान ने गांव के ही एक व्यापारी द्वारा अधिक दाम में खाद बेचने की शिकायत की। जिसे तुरंत ही संज्ञान में लेकर सांसद बंटी विवेक साहू ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को व्यापारी के खिलाफ तत्काल ही एफआईआर करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें मिलने वाली योजनाओं की जानकारी भी हासिल की। पहली बार सांसद को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई।