नींद से नहीं जाग रहा खनिज एवं वन विभाग….
वन क्षेत्र एवं बफर एरिया से रेत की चोरी….
ग्रामीणों की सूचना पर चौरई एसडीएम ने दी दबिश, एक पोकलेन मशीन सहित तीन ट्रेक्टर वाहन जब्त…
रेत माफिया कर रहा था वनक्षेत्र, बफर एरिया से रेत चोरी
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा जिले में खनिज विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे हैं, जिसके कारण इन दिनों जिले में रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं, जी हां खनिज विभाग की बात कर रहे हैं चौरई क्षेत्र की खनिज इंस्पेक्टर का कहना है कि  मैं रात में कहीं नहीं जा सकती हुँ यदि रेत की चोरी हो रही है तो में क्या करु, आप खनिज अधिकारी को फोन लगाकर मेरी शिकायत कर सकते हो ऐसा कहना है चौरई क्षेत्र के खनिज इंस्पेक्टर का इसलिए इन दिनों इस क्षेत्र में खनिज माफिया के हौसले बुलंद है, ऐसा ही हाल बंद विभाग के अधिकारी का है जो कभी कभी ही मुख्यालय में रहते है जिसके कारण चौरई क्षेत्र की नदियों एवं वन क्षेत्र एंव बफर एरिया की नदियों को रेत माफिया नदियों को छलनी कर रहे हैं,
जिले के चौरई तहसील क्षेत्र में खनिज माफियाओ द्वारा बेखौफ होकर रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिसके चलते शासन को राजस्व की क्षति पहुंच रही है। तो वही वनक्षेत्रों से भी रेत का अवैध खनन कर नियमो की धज्जिया उड़ाई जा रही है। किन्तु इस ओर वनाधिकारी और पुलिस अमला चुप्पी साधे बैठा हुआ है। किन्तु बीते दिन मुखबिर की सूचना पर एसडीएम प्रभात मिश्रा द्वारा पेंच पार्क अंतर्गत कुंभपानी बफर रेंज के ग्राम कोनापिंडरई में दबिश दी गई। विभागीय अमले के साथ कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रभात मिश्रा ने यह देखकर आश्चर्य में पड़ गए। दरअसल रेत माफियाओ के द्वारा वनक्षेत्र के अंदर पोकलेन मशीन लगाकर रेत का अवैध खनन और परिवहन किया जा
रहा था। ऐसे में एसडीएम श्री मिश्रा द्वारा मौके से एक पोकलेन मशीन जब्त की गई। साथ ही तीन ट्रेक्टर वाहन भी जब्त किया गया।चौरई एसडीएम श्री मिश्रा ने बताया कि यहां अरविंद चौरिया नामक व्यक्ति द्वारा पोकलेन मशीन लगाकर रेत का अवैध खनन और
परिवहन कराया जा रहा था। जिसके चलते अरविन्द चौरिया के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया गया है।
चौरई क्षेत्र में नेताओ के संरक्षण में चल रहा रेत का अवैध कारोबार…
चौरई क्षेत्र में नेताओ के संरक्षण में जमकर अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। एजे कंस्ट्रक्शन कम्पनी पूर्व से विवादित रही है। क्षेत्र में खनिज का अवैध कारोबार एजे कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा लगातार किया जा रहा है। इतना ही नहीं अन्य नेताओ के ग्रुप द्वारा भी क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है। ऐसे में दोनों ग्रुपो के बीच में अक्सर विवाद की स्थिति भी बनी रहती है।
 
            
