Home CITY NEWS किसानों को पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध कराने सांसद बंटी विवेक साहू ने...

किसानों को पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध कराने सांसद बंटी विवेक साहू ने कलेक्टर को लिखा पत्र

किसानों को पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध कराने सांसद बंटी विवेक साहू ने कलेक्टर को लिखा पत्र


सांसद ने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन को दिए निर्देश…


छिन्दवाड़ा। धरती पुत्र, अन्नदाता किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने वाले संवेदनशील सांसद बंटी विवेक साहू ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज नहीं मिल पाने और निजी दुकानों से महंगे दामों में खाद बीज बेचे जाने पर चिंता जताते हुए किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
सांसद श्री साहू ने बताया कि खाद बीज की समस्या के निराकरण को लेकर किसान उनके पास आ रहे है वहीं निजी दुकानों से किसानों को महंगे दामों में खाद बीज बेचे जाने की भी शिकायतें प्राप्त हो रही है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए सांसद ने तत्काल कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को पत्र लिखा और किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर को कार्यवाही करने कहा। पत्र के जरिए सांसद बंटी विवेक साहू ने कलेक्टर से कहा कि वे इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करे।
सांसद श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए ये कृत संकल्पित है। वही सरकार द्वारा किसानों के लिए खरीफ सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में डीएपी यूरिया सहित अन्य रासायनिक खाद और बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों को अपने कृषि कार्य में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सांसद स्वयं हर संभव प्रयास कर रहे है