मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने पदयात्रा करेंगे सांसद
- छिन्दवाड़ा से जुन्नारदेव के ताल खमरा पैदल जाएंगे सांसद बंटी विवेक साहू
- सांसद बंटी विवेक साहू गांव-गांव संपर्क करेंगे, रात्रि में गांव में ही चौपाल लगाकर ग्रामीणों से करेंगे संवाद
छिन्दवाड़ा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के तीसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने जा रहा है। इस 1 वर्ष में सरकार ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सांसद श्री बंटी विवेक साहू पद यात्रा पर निकलेंगे।
इस 3 दिवसीय पद यात्रा के जरिए वे गांव-गांव में ग्रामीणों से भेंट कर सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। यात्रा का शुभारंभ 1 जून को छिन्दवाड़ा से होगा एवं समापन 3 जून को जुन्नारदेव के ताल खमरा मंदिर में होगा। यात्रा के संबंध में सांसद श्री साहू ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है, वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता श्री मोदी के नेतृत्व वाले आत्मनिर्भर भारत की पुष्टि करती है। स्वदेशी डिफेंस टेक्नोलॉजी ने सटीक निशाना लगाते हुए पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइल मार गिराए।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार देश में सरकार जातिगत जनगणना कराने जा रही है। श्री साहू ने साफ किया कि भाजपा जाति की राजनीति नहीं करती बल्कि सरकार का मकसद है कि जो लोग वंचित, पीड़ित और शोषित है जिनकी अभी तक उपेक्षा की गई है उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इस जातिगत जनगणना के जरिए सामाजिक न्याय के समावेशी मॉडल तैयार होगा।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने सबका साथ सबका विकास नीति को मजबूत करते हुए गुड गर्वनेंस कायम कर जन संरक्षण, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, शिक्षा, युवा सशक्तिकरण, कृषि, प्रौद्योगिकी, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, रक्षा, रेलवे, उद्योग, महिला सशक्तिकरण, गंगा जल संवर्धन अभियान, सड़क, सिंचाई एवं बिजली परियोजनाएं सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस मोदी जी की सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
- छिन्दवाड़ा से आरंभ, ताल खमरा में समापन
आगामी 1 जून को सांसद श्री बंटी विवेक साहू छिन्दवाड़ा से पद यात्रा करेंगे। यहां से वे कुंडालीकलां, भमाड़ा, खंसवाड़ा, पुरा, मूसादेही, कन्हरगांव, चिखलाढाना, पटपड़ाढाना, डोंमरी, माढ़ईमाल, मोरडोंगरीकलां, मोरडोंगरीखुर्द, खजरीअंतु, सिंदरईरैयत, लामनिया, कोठार, कटकुही, उमरघोड़, जम्बाकिराड़ी, खुमकाल होते हुए जुन्नारदेव के ताल खमरा मंदिर पहुंचेंगे। यहां 3 जून को यात्रा का समापन होगा। यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले डोमरी और कटकुही में सांसद श्री बंटी विवेक साहू चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद करेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।