Home POLITICAL दूरसंचार क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की आज...

दूरसंचार क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की आज पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई।

कांग्रेस भवन में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

पंचायत दिशा समाचार

छिन्दवाड़ा:- दूरसंचार क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की आज पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। श्री राजीव गांधी के छायाचित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि मौन धारण कर अर्पित की।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की हत्या के उपरांत सन् 1984 से 1991 के बीच राजीव गांधी जी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने अपने कार्यों से देश की जनता के दिलोदिमाग में अमिट छाप छोड़ी। प्रथम कार्यकाल में ही उनके द्वारा देशहित व संचार के क्षेत्र में ऐसे विभिन्न कार्य किये जिसके लिये उन्हें अनंत काल तक याद किया जायेगा। उन्हें 21 वीं सदी के भारत का निर्माता कहा जाता है। 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले श्री राजीव जी ने आधुनिक भारत की नींव रखी जिसके सहारे आज हमारा देश सूचना व क्रांति के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में दूरसंचार क्रांति लाई यही नहीं आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा हो रही है उसकी संकल्पना भी उन्होंने अपने ही जमाने में कर ली थी इसीलिये उन्हें डिजिटल इंडिया का ऑर्किटेक्ट, सूचना तकनीक एवं दूर संचार क्रांति का जनक भी कहा जाता है। स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण तय किया साथ ही पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया था।