जिला उपार्जन समिति द्वारा दादा वेयरहाउस उमरिया इसरा एवं एमपीडब्ल्यूएलसी शासकीय वेयरहाउस छिंदवाड़ा में उपार्जन कार्यों का किया गया निरीक्षण
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला उपार्जन समिति द्वारा आज दादा वेयरहाउस उमरिया इसरा एवं एमपीडब्ल्यूएलसी शासकीय वेयरहाउस छिंदवाड़ा में चना, मसूर, सरसों उपार्जन केंद्र में सरसों एवं गेंहूं उपार्जन का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें देखी गई एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण में उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह जीएमसीसीबी श्री अभय जैन, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती शिखा सरयाम, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग श्रीमती मंजू चौरे, उपायुक्त सहकारिता एसडीओ कृषि श्री नीलकंठ पटवारी, एसएएसओ छिंदवाड़ा श्रीमती श्रद्धा डेहरिया, एसएडीओ चौराई श्री उमेश पाटिल, नाफेड के प्रबंधक श्री सुधीर व सहायक आपूर्ति अधिकारी सहित किसानगण उपस्थित थे।






