कलेक्टर श्री सिंह ने किया प्रगतिशील किसान की मक्का फसल का निरीक्षण
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को तहसील बिछुआ में निवासरत प्रगतिशील किसान श्री आत्माराम धारे के खेत का भ्रमण कर मक्का की फसल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने खेत में खड़ी फसल की स्थिति, बुवाई की तकनीक तथा उर्वरकों के उपयोग संबंधी जानकारी ली। श्री आत्माराम ने बताया कि उन्होंने वैज्ञानिक पद्धति से मक्का की बुवाई की है, जिससे फसल की गुणवत्ता अच्छी है एवं फसल उत्पादन में वृध्दि होने की पूर्ण संभावना है।

कलेक्टर श्री सिंह ने किसान की मेहनत और उन्नत खेती की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कृषि पद्धति अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसे प्रगतिशील किसानों के अनुभवों को अन्य किसानों तक पहुंचाएं ताकि जिले में उन्नत और लाभकारी खेती को बढ़ावा मिल सके। इस दौरान चौरई एसडीएम श्री प्रभात मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी साथ में थे।