Home DHARMA छोटा मैहर के नाम से प्रसिद्व पहाड़ी पर स्थित अमरवाड़ा का मॉ...

छोटा मैहर के नाम से प्रसिद्व पहाड़ी पर स्थित अमरवाड़ा का मॉ शारदा देवी मंदिर

छोटा मैहर के नाम से प्रसिद्व पहाड़ी पर स्थित अमरवाड़ा का मॉ शारदा देवी मंदिर

मंदिर का परिचय

     छिंदवाड़ा /ज़िले की तहसील  अमरवाडा से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित शारदा माई सालीवाड़ा मंदिर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। इसे “छोटा मैहर” के नाम से भी जाना जाता है।

मंदिर का इतिहास

       इस मंदिर के निर्माण से जुड़ी एक प्रचलित कथा के अनुसार, पंचम नामक व्यक्ति को माता रानी ने स्वप्न में दर्शन देकर यहां स्वयं आने की इच्छा जाहिर की थी। माता रानी की आज्ञा का पालन करते हुए पंचम सैकड़ों किलोमीटर दूर पैदल चलकर मैहर से माता रानी की प्रतिमा को अपने कंधे पर लेकर यहां आए और उसकी स्थापना कर मंदिर की नींव रखी। वर्तमान में यह मंदिर पहाड़ी पर स्थित एक भव्य धार्मिक स्थल बन चुका है।

मंदिर तक पहुंच मार्ग

      पूर्व में पहाड़ी पर जाने के लिए केवल पगडंडी वाला रास्ता था। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाद में मुख्य मार्ग से सीढ़ियां बना दी गईं। साथ ही वाहनों के आवागमन के लिए मंदिर के पीछे साइड से एक सडक़ का निर्माण किया गया है, जो सीधे पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक पहुंचती है।

धार्मिक महत्व और आयोजन

      शारदा माई सालीवाड़ा मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए आते हैं। विशेष रूप से चैत्र नवरात्रि के अवसर पर यहां विशाल मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होते हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष भजन संध्याओं और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ भाग लेते हैं |