Home POLITICAL सौसर विधायक विजय चौर ने सौसर के सत्ताधारी भाजपा नेताओं पर लगाया...

सौसर विधायक विजय चौर ने सौसर के सत्ताधारी भाजपा नेताओं पर लगाया आरोप, उनके इशारे पर क्षेत्र में जुआ सट्टा एवं रेत का अवैध कारोबार चल रहा…?

मध्य प्रदेश के कांग्रेस MLA विजय चौरे ने कहा पहले बीजेपी ने पहल किया…


अगर हम पर उंगली उठेगी तो हम चुप थोडी रहेंगे
सौसर विधायक विजय चौरे ने कहा एसपी, कलेक्टर भाजपा के इशारे पर कर रहे काम…?

पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /मध्यप्रदेश के सौसर से कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा नेताओं ने आपनी मर्यादा खो चुके है इसलिए वो उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं यदि वो ऐसा करते रहेंगे तो हम चुप थोडें बैठेंगे, क्योंकि पहल उन लोगों ने किया है वही सौसर विधायक ने कहा कि पूरे क्षेत्र में रेत,जुआ,सट्टे का अबैध कारोबार चल रहा है, कलेक्टर, एसपी के नाक के नीचे पूरा काम चल रहा है, सौसर विधायक ने कलेक्टर, एसपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगया है उन्होंने कहा कि इन दिनों सरकारी दफ्तर में बिना लेनदेन के कोई काम नहीं हो रहा है पूरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला है वही सौसर विधायक ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में इन दिनों भाजपा नेताओं के इशारे पर रेत, जुआ सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा है पांढुर्ना जिलें के पूरे क्षेत्र में लूट मची हुई है और उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टर एसपी भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं पूरे क्षेत्र में गोरख धंधा चल रहा है और ये सब भाजपा के सत्ताधारी नेताओं के कहने पर चल रहा है

विजय चौरे सौसर विधायक