Home CRIME एमपी के छिंदवाड़ा से मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक...

एमपी के छिंदवाड़ा से मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया…

एमपी के छिंदवाड़ा से मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया.

कलयुगी मां ने अपने ही बच्चों को उतारा मौत के घाट…?

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा /मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से मां की ममता को शर्मसार: करने वाला एक मामला सामने आया. माँ ने एक मासूम बच्ची को मौत के धाट उतार दिया और दुसरे मासूम बच्चों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है,

धटना की सूचना मिलते हुई पंहुची कोतवाली पुलिस..

पुलिस को जैसे ही धटना की सूचना मिली पुलिस धटना स्थल पहुंचकर विवेचना शुरू किया, पुलिस के अनुसार यह घटना वार्ड नंबर 14 लालबाग क्षेत्र की है ये धटना बडी हदयविदरक है जिसमें माँ ने एक दो साल की बच्ची को मर डाला वही एक 10 साल की बच्ची की हालत गंभीर है, माँ आपने बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त करना चाहती थी इसलिए ऐसा कदम उठाया होगा,पुलिस ने बताया की ये धटना शुरुआती तौर पारिवारिक कंलह की लगती है, जिसमें ऐसे धटना करने के बाद माँ ने भी फिनाइल पी लिया था जिसकी हालत भी गंभीर है अभी पूरे मामले पर विवेचना चल रही है

उमेश गोल्हानी
टी आई कोतवाली थाना छिंदवाड़ा