भाजपा सांसद की बदजुबानी के खिलाफ कांग्रेस करेगी उग्र प्रदर्शन- ओकटे
–जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे ज्ञापन
–मफियाराज, गुंडाराज व बेलगाम कानून व्यवस्था को संरक्षण दे रही भाजपा
–रावण और कंश का अहंकार भी नहीं टिका अब ये आए हैं जो अहंकार में चूर है
–एक जीत ने भाजपा सांसद को अहंकार से भर दिया, अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा
छिन्दवाड़ा:- भाजपा सांसद की बदजुबानी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भाजपा के संरक्षण में ही अपराध, माफियाराज व गुंडाराज फलफूल रहा है। भाषा की मर्यादा को लांघते हुए जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, छिन्दवाड़ा के विकास पुरूष माननीय कमलनाथ जी के लिए किए, उससे यह भी साफ हो गया कि शांतिप्रिय जिले की फिजा में अपराध घोलने का काम भाजपा कर रही है। माननीय कमलनाथ जी के द्वारा जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए तो सांसद मिट्टी से निकाले गए भूकृमि की तरह तिलमिला उठे, इसका अर्थ यही हुआ कि वे जिले में वर्दीधारी भाजपा कार्यकर्ता चाहते हैं, जो नियम, कानून व कायदों को तोड़कर मरोड़कर सिर्फ और सिर्फ भाजपा के इशारों पर काम करें। उक्त उदगार आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यक्त किए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री ओकटे ने आगे कहा कि हर्रई में जिला कांग्रेस आदिवासी विभाग के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला होता है, एक आदिवासी नेता पर हमला करने वालों का संरक्षण देने वाली भाषा सांसद के द्वारा बोली जा रही है, क्योंकि हमलावर सत्ता पक्ष से जुड़े हुए और रेत माफिया है। ऐसा एक नहीं बल्कि अनेकों बार हुआ है। हर्रई पुलिस थाना के ठीक पीछे रेत का अवैध भण्डारण, राजमहल के पीछे अवैध रेत का भण्डारण, भाजपा के लोगों के द्वारा बेखौफ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, जिला मुख्यालय पर एक आदिवासी की जमीन भाजपा नेता द्वारा खरीद ली गई और जमीन मालिक को पता भी नहीं चला। ऐसे अनेकों अनेक अवैधानिक कार्यों की लगातार लिखित शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई रेत माफियाओं व भू माफियाओं के खिलाफ नहीं होना इस बात का प्रमाण है कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है जिसे सुधारने की नितांत आवश्यकता है, किन्तु भाजपा सांसद के बयान से यह साफ झलक रहा है कि वे गुंडाराज को बढ़ावा देना चाहते हैं जिसकी कांग्रेस घोर निंदा करती है।
श्री ओकटे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व विभिन्न मंत्रालयों के पूर्व केन्द्रीय मंत्री माननीय कमलनाथ जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले के विकास में समर्पित कर दिया। छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र को पहचान दी और आज भी जिले की युवा पीढ़ी की शिक्षा व रोजगार के लिए व्यक्तिगत तौर पर चिंतित है, जिनके प्रयासों से युवा रोजगार से जुड़ रही, उनके कार्यकाल में कभी गुंडाराज, माफियाराज व आदिवासियों की जमीनें हथियानें की हिमाकत किसी ने नहीं की, जब उन्हें जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था व आदिवासी नेता पर जानलेवा हमले के बारे में पता चला तो उन्होंने बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। माननीय कमलनाथ जी के बयान पर चंद दिनों के भाजपा सांसद जिनके पास कोई मंत्रालय तक नहीं है। उनके व उनकी पार्टी के पास बताने के लिए एक काम