शहर में डेढ़ करोड़ रुपयों से अधिक के होंगे विकास के कार्य
-कमलनाथ व नकुलनाथ ने दी शहरवासियों को बड़ी सौगात
छिन्दवाड़ा:- देश व प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र को सड़क मार्ग, रेल मार्ग व हवाई मार्ग से जोड़ने वाले विकास पुरूष माननीय कमलनाथ व माननीय नकुलनाथ के अथक प्रयासों से विकास को लगातार गति मिल रही है। जिले के चहूंमुखी विकास के सूत्रधार छिन्दवाड़ा विधायक माननीय कमलनाथ जी की विकास निधि से शहर में अनेकों जनउपयोगी कार्यों का भूमिपूजन कर शहरवासियों को विकास की सौगात माननीय कमलनाथ व माननीय नकुलनाथ जी ने दी। आयोजित कार्यक्रम के दौरान माननीय नकुलनाथ जी ने उपस्थित अपार जनसमूह पर पुष्पवर्षा कर सभी का आत्मिक स्वागत भी किया।
शहर के उत्तर उप ब्लॉक के वार्ड क्रमांक 06 ऊंटखाना, उप ब्लॉक मध्य के वार्ड क्रमांक 26 पॉवर हाउस, दक्षिण उप ब्लॉक के चंदनगांव बस स्टैण्ड व निगम ग्रामीण के भाग दो के ग्राम सांख (छिन्दवाड़ा) में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए माननीय नकुलनाथ ने उपस्थित अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार को एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है जिले में विकास का एक कार्य नहीं हुआ। पूरे देश में डबल इंजिन वाली सरकार का ढिंढोरा पीटते हैं, अभी तो केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार है और सांसद भी भाजपा का है क्या विकास हुआ कुछ भी नहीं। भाजपा के पास बताने के लिए एक काम नहीं है। कमलनाथ जी व मैंने विकास के क्या कार्य किए हैं यह बताने की आवश्यकता नहीं है सबकुछ आप लोगों के सामने हैं। जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनें सबसे पहले 18 सौ करोड़ रुपयों का मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल दिया, मेरा सपना था की महाकौशल ही नहीं मध्य भारत का सबसे आधुनिक विश्वविद्यालय छिन्दवाड़ा में हो, वह भी शुरुआत हुई। एग्रीकल्चर कॉलेज की शुरुआत की। किन्तु भाजपा ने षड्यंत्र व धनबल से कांग्रेस की सरकार लूट ली। भाजपा ने सत्ता में आते ही भाजपा ने मेडिकल कॉलेज का बजट आधा किया, विश्वविद्यालय व हॉर्टिकल्चर कॉलेज को पूरा आकर नहीं लेने दिया और एग्रीकल्चर कॉलेज खुलने नहीं दिया। भाजपा की सोच, समझ और सच्चाई बस इतनी ही है। मैं किसी की बुराई और भलाई पर नहीं जाता, मैं तो सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि भाजपा पूरा प्रयास करें कि मेडिकल, विश्वविद्यालय व हॉर्टिकल्चर कॉलेज के लिए माननीय कमलनाथ जी ने जो बजट निर्धारित किया था वह स्वीकृत कराएं और सभी कार्यों को तेज गति से पूरा कराएं। क्योंकि मेरी व कमलनाथ जी की प्राथमिकता जिले का विकास है, पहले भी थी और आगे भी रहेगी।
करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात:-
विगत दो दिनों में माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी ने शहर कांग्रेस के पश्चिम उप ब्लॉक के वार्ड क्रमांक 40 राजनगर, पूर्व उप ब्लॉक के वार्ड क्रमांक 13 जगन्नाथ स्कूल के समीप, उप ब्लॉक उत्तर के वार्ड क्रमांक 06 ऊंटखाना, उप ब्लॉक मध्य के वार्ड क्रमांक 26 पॉवर हाउस एवं उत्तर उप ब्लॉक के चंदनगांव बस स्टैण्ड व निगम ग्रामीण के भाग दो के ग्राम सांख (छिन्दवाड़ा) एवं नगर निगम ग्रामीण भाग एक के ग्राम सारना को मिलाकर कुल 1 करोड़ 63 लाख 21 हजार रुपयों की लागत से निर्मित होने वाले कार्यों का भूमिपूजन माननीय नकुलनाथ जी के द्वारा किया गया।