Home Uncategorized चना व सरसों खरीद में हिम्मालों के नाम पर घोटाला, बिछुआ सेवा...

चना व सरसों खरीद में हिम्मालों के नाम पर घोटाला, बिछुआ सेवा सहकारी समिति मैनेजर का बडा खेल.!

सेवा सहकारी समिति क्रय-विक्रय सहकारी समिति में वर्ष 2024 में न्यूनतम समर्थन (एमएसपी) मूल्य पर चना व सरसों खरीद में हिम्मालों के नाम पर लाखों के फर्जी बिलों के द्वारा घोटाल किया गया है। मामले में समिति प्रबंधन ने हिम्मालों के नाम पर फर्जी बिलों के सहारे लाखों का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है ।

छिदंवाडा( पंचायत दिशा समाचार)- जिलें में इन दिनों सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधक गोलमाल एंव फर्जीवाड़े करने से नहीं चूक रहे है ।जिलें में समितियों में करोड़ों के घोटाले होने के बाद भी विभाग नहीं सुधारने के नाम ले रहे है । जिलें के समिति प्रबंधन कुछ दिनों में कैसे लाखपति बन जाते है ये समझ के बाहर है ।आखिर समिति प्रबंधक कुछी दिनों में कैसे इतना पैसे कमा लेते है। ये एक बडा सवाल है ।

बिछुआ सेवा सहकारी समिति बिछुआ में चना सरसों खरीद में हिम्मालों के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा…?
जिलें की सेंवा सहकारी समिति बिछुआ में प्रबंधन के द्वारा लाखों का गोलमाल करने की बात आम हो गई है। कही खाद की कालाबाजारी करने बात हो या किसानों को अधिक दामों में खाद बेचने के मामलों आतें ही रहते है ।ऐसा ही एक मामला न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी) पर चना व सरसों की खरीद की गई । सूत्रों का कहना है कि रुचि बेयर हाऊस में चना एंव सरसों की खरीदी सेवा सहकारी समिति बिछुआ के द्वारा की गई थी ।जिसमें यंहा किसानों के अलवा क्षेत्र के व्यापारी से सीधा चना एंव सरसों खरीदा की गई जिसमें चना एंव सरसों की क्वालिटी घटिया थी उसके बाद भी बेयर हाऊस/ सर्वेयर एवं समिति प्रबंधक की मिलीभगत से इस खेल को अंजाम दिया गया। इसमें समिति प्रबंधन के द्वारा किसानों से तुलाई के नाम पर पैसे की अबैध बसूली की गई । और तो और किसानों से ज्यादा वजन भी लिया गया ।जबकि शासन से तुलाई के पैसे मिलते है । उसके बाद भी हेराफेरी कर तुलाई के नाम पर हिम्मालों के नाम पर लाखों का फर्जी बिलों से भुगतान कर लिया । लेकिन संबंधित विभाग मूकदर्शक बने सब देख रहा है ।ऐसे भ्रष्टाचार करने वालों पर लगता नहीं कि छिदंवाडा जिलें में कभी कोई कार्यवाही होगी।
भ्रष्टाचार का संरक्षण कर रहे जिलें में बैठे प्रभारी महाप्रबंधक