Home CRIME छिंदवाड़ा (चौरई) पुलिस ने खेत में अफीम के पौधे लगाने वाले आरोपी...

छिंदवाड़ा (चौरई) पुलिस ने खेत में अफीम के पौधे लगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

छिंदवाड़ा (चौरई) पुलिस ने खेत में अफीम के पौधे लगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण :-

छिंदवाड़ा / चौरई पुलिस ने आज दिनांक 21/02/25 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चन्हिया खुर्द का केवल वर्मा अपने खेत में अफीम के पौधे लगाया हुआ हैं कि सूचना विश्वसनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराया गया जो वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में थाना प्रभारी चौरई द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु 03 अलग-अलग पुलिस टीम को मौके पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही की गयी जो केवल वर्मा के खेत में कुंआ के पास अफीम के पौधे लगे हुये मिले । आरोपी केवल वर्मा के खेत में लगे अफीम के पेड कुल 18 किलो 394 ग्राम गीले कीमती 1,80,000 रूपये के जप्त किया गया । आरोपी केवल वर्मा के विरूध्द अपराध क्रमांक 178/25 धारा 8,18 (C),25 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द किया गया । आरोपी केवल वर्मा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड में पेश किया जाता है ।

जप्त संपत्ति :

18 किलो 394 ग्राम अफीम के गिले पौधे कीमती 1,80,000/- (एक लाख अस्सी हजार रूपये)

गिरफ्तार आरोपी :-

केवल पिता नौली वर्मा उम्र 55 साल निवासी चन्हियाखुर्द (चौरई)

महत्वपूर्ण भूमिका –

निरीक्षक गनपत सिंह उईके, उ.नि. लता मेश्राम, सावित्री बघेल, सउनि हिरैशी नागेश्वर, शेख असगर अली, सतीश दुबे, नारायण सिंह बघेल, पूनम सनोडया, प्र.आर. 696 गोपाल साहू, आरक्षक राजू भारती, राजकिशोर बघेल,सतीश बघेल, प्रकाश साहू, राजेश सनोडिया,रोहित ठाकुर, योगेश मालवी, राजपाल बघेल, अभिषेक सनोडिया, नीरज बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।