जिलें में दर्जनों बोरिंग मशीन बिना टैक्स पटाए कर रही है बोरिंग…?
मप्र का टैक्स पटाए बिना प्रदेश की बैरिंग मशीन अवैध रूप से नलकूप खनन कर रही..?
परिवहन विभाग बाहर से आ रही बैरिंग मशीनों की नही करता है जाँच..
पंचायत दिशा न्यूज
छिंदवाड़ा / जिलें में इन दिनों बाहर प्रदेशों से आई दर्जनों बोरिंग मशीन बिना बगैर टैक्स पटाए जिलें में चल रही है, लेकिन परिवहन विभाग कभी भी ऐसी मशीनों की जाँच नही करता है, ऐसा ही मामला आज अमरवाडा में देखा गया जंहा बिना टैक्स पटाए दो बोरिंग मशीन वाहनों का संचालन हो रहा है, आज बिना टैक्स पटाए दो बोरिंग मशीन संचालकों को भारी पड़ गया। शिकायत पर पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को परिवहन अधिकारी के समक्ष पेश किया गया। जहां परिवहन अधिकारियों ने दोनों बोरिंग वाहनों के संचालकों पर 60 हजार रूपए का जुर्माना ठोंका है। मामले में अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि 8 फरवरी को पुलिस वाहनों की चैकिंग कर उनके दस्तावेज देख रही थी उसी दौरान यहां के हिरीं जागीर में दो कर्नाटक की बोरिंग मशीनों से नलकूप खनन किया जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस ने जब इन वाहनों के मध्य प्रदेश के टैक्स रसीद मांगी तो इनके पास टैक्स की रसीद नहीं मिली। दोनों बोरिंग मशीन संचालक बिना मप्र का टैक्स पटाए अवैध रूप से नलकूप खनन कर रहे थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया था और सोमवार को कार्रवाई के लिए परिवहन कार्यालय में प्रकरण भेजा जहां परिवहन अधिकारी ने दोनों वाहनों पर 30-30 हजार रूपए का जुर्माना किया है।
मध्यप्रदेश का टैक्स पटाए जिलें में बैरिंग मशीन कर रही अबैध नलकूप खनन…?
लेकिन क्या परिवहन विभाग के अधिकारी जिलें मेंअबैध रुप नलकूप खनन कर रही है बौरिंग मशीन पर करेंगे कोई बडी कार्यवाही या ऐसा ही चलते रहेगा जिलें में बडा खेल..?