Home CRIME छिंदवाड़ा में बेखौफ चोर:आखिर कहा है पुलिस…?

छिंदवाड़ा में बेखौफ चोर:आखिर कहा है पुलिस…?

छिंदवाड़ा में बेखौफ चोर:आखिर कहा है पुलिस…?

गुलाबरा चोरी के मामले मे फरार आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने सोने के आभूषण बरामद..

पंचायत दिशा न्यूज
छिंदवाड़ा /मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में इन दिनों चोर बेखौफ हो गए हैं, छिंदवाड़ा शहर में दिनों दिन चोरी की धटना बढ़ते जा रही है, लेकिन पुलिस विभाग फिर भी सबक नहीं ले रही है, शहर में पहले रात्रि गश्ती होती थी लेकिन अब पुलिस शहर में रात्रि गश्ती नाम मात्र की रह गई है जिसके कारण चोरी की धटना बढ़ गई है , ऐसे ही धटना गुलाबरा में हुई चोरी से सामने आया है जंहा सूने घर में चोरों ने सेंध लगया था, धटना दिनांक 16.12. 24 को प्रार्थी राजेन्द्र पिता स्व. मन्ना सिंह राजपूत उम्र 68 वर्ष निवासी गली नं. 07 जैन मंदिर के पास गुलाबरा थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एक दिन पहले परिवार सहित पैतृक गांव चांदामेटा गया था। दिनांक 16.12.2024 को सूचना मिलने पर घर आकर देखा तो घर मे लगा ताला टूटा हुआ था एवं घर के नीचे दुकान का भी ताला टूटा था आलमारी मे रखे लाखो रुपये के सोने के जेवर,और नगदी रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 832/24 धारा-305ए, 331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में गुलाबरा क्षेत्र मे हुई चोरी की घटना के संबंध में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए पूर्व मे दो आरोपी अमित उर्फ अंतू सोनी एवं असलम खान को बांधा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर चोरी का मशरूका बरामद किया जाकर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किये गये थे एक आरोपी फरार चल रहा था, दिनांक- 18.02.2025 को प्रकरण के फरार आरोपी शेख फरीद पिता शेख सईद उम्र 45 साल निवासी गिदवारी बार्ड टिकारी बैतूल जिला बैतूल को पुलिस टीम द्वारा बैतूल से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक सोने की झुमकी कनोटी सहित जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी- शेख फरीद पिता शेख सईद उम्र 45 साल निवासी गिदवारी बार्ड टिकारी बैतूल जिला

जप्त सामग्री:(1) एक सोने की झुमकी कानोटी सहित वजनी करीब 10 ग्राम कीमती 80,000 रूपये बताया गया है