नगर निगम के स्वच्छता एम्बेसडर पर बलात्कार का मामला दर्ज..
छिंदवाड़ा नगर निगम के स्वच्छता एम्बेसडर पर बलात्कार का मामला दर्ज
पंचायत दिशा न्यूज़ छिंदवाड़ा/ मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम के स्वच्छता एम्बेसडर पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है, आरोपी शादी का प्रलोभन देकर अवैध संबंध बनाने वाले नगर निगम के स्वच्छता एम्बेसडर पर देहात पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। युवती की शिकायत पर बयान के बाद पुलिस द्वारा बलात्कार की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी में देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि यूटू फिटनेस के जिम ट्रेनर उत्सव बैरागी की द्वारा उसके ही जिम में आने वाली युवती से मुलाकात हुई। जहां दोनों के बीच जान पहचान होने के बाद नजदीकियां बड़ी, वहाँ उत्सव ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम करता रहा। जबकि ये सिलसिला लगातार 4 सालों तक चलता रहा। वहीं जब युवती ने उत्सव से शादी की बात की तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। ऐसे में सोमवार देर शाम युवती ने देहात थाने पहुंचकर अपनी आप बीती बताई। जहां पुलिस ने उत्सव बैरागी के के खिलाफ 169 बीएनएस धारा 351(3) (2) (5) एससी एसटी एक्टका अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो महिला संबंधी मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुई 24 घण्टे के भीतर आरोपी यू टू फिटनेश जिम संचालक उत्सव पिता शशीकांत बैरागी उम्र 34 साल निवासी संचार कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है जिसे रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी- अप.क्र.99/25 धारा 69,351(3) bns, 3(2)(v),3(1)(w)(i) sc/st एक्ट (1) उत्सव पिता शशीकांत बैरागी उम्र 34साल निवासी संचार कॉलोनी थाना देहात