Home CRIME थाना देहात पुलिस द्वारा अज्ञात शव की गुत्थी सुलझाई गई..

थाना देहात पुलिस द्वारा अज्ञात शव की गुत्थी सुलझाई गई..

थाना देहात पुलिस द्वारा अज्ञात शव की गुत्थी सुलझाई गई

छिंदवाड़ा / जिले के देहांत थाना अंतर्गत दिनांक 10.01.25 को ग्राम काराबोह के कोटवार रुपेन्द्र पाटिल द्वारा कराबोह डेम के पास एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त होने पर तस्दीक किया गया जो एक अज्ञात शव कराबोह डेम के पास झाडी में मिला जिसका मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर असल मर्ग क्र.04/25 धारा 194 BNSS का कायम किया गया एवं प्रथम दृष्टया मर्ग जांच में हत्या का मामला पाए जाने से अप.क्र. 27/25 धारा 103(1),238 BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते Sirf पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय पाण्डे के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में विवेचना कार्यवाही कर सभी थानों से गुम इन्सान की जानकारी ली गई जो अज्ञात मृतक की पहचान थाना कोतवाली के गुम इन्सान क्र. 05/25 गुमशुदा चैतलाल पिता बुद्धू बही उम्र 32 साल सा. जमुनिया जेठु थाना उमरेठ के रुप में की गई। जो हत्या के आरोपियो की तलाश पताशाजी हेतु थाना प्रभारी निरी. जी. एस. राजपूत द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई टीम द्वारा मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर पूछताछ की गई जो मृतक की पत्नी आशा बट्टी भाई चैतू बट्टी ने पूछताछ पर बताए की मृतक चैतलाल का कविता सरेयाम निवासी काशीनगर छिन्दवाडा से अवैध संबंध थे मृतक के परिजनों के बताए अनुसार संदेही कविता पति अनिल सरेयाम उम्र 30 वर्ष निवासी काशीनगर को तलब कर पूछताछ की गई जो मेमोरेण्डम कथन में बताई की चैतलाल से उसके संबंध थे। लेकिन वह बिना बताए अपनी पत्नी से मिलने जाता था इसी बात को लेकर झगडा होता रहता था। जो इसी बात से परेशान होकर चैतलाल ने कविता के घर पर स्वयं फांसी लगा लिया था। जो घटना की बात कविता ने पिता हरिचन्द उड़‌के को बताई थी। एवं पुलिस के डर से पिता हरिचन्द के साथ मो.सा. में चैतलाल के शव को बीच में रखकर रिंग रोड काराबोह तरफ झाड़ी में फेंक दिए थे। जो कविता सरेयाम से फांसी की रस्सी तथा हरिचन्द से उसकी मो.सा. जप्त की गई। दौरान विवेचना के कविता सरेयाम द्वारा मृतक चैतलाल को आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करना पाया गया है। जो आरोपी कविता पति अनिल सरेयाम उम्र 30 साल निवासी काशीनगर एवं हरिचन्द पिता अप्पू उदके उम्र 50 साल सा. काशीनगर द्वारा किया गया कृत्य धारा 108,3(5) BNS का पाए जाने से जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी (1) कविता पति अनिल सरेवाम उम्र 30 साल सा. काशीनगर थाना देहात

(2) हरिचन्द पिता अप्पू उड़के उम्र 50 साल निवासी काशीनगर थाना देहात

जमी (1) फांसी लगाई गई रस्सी, मो.सा. (2) मो.सा. MP28MC0993

विशेष भूमिका निरीक्षक जी. एस. राजपूत थाना प्रभारी देहात, उनि वर्षा सिंह उपनिरीक्षक रामकुमार बघेल, आर. 513 गजानंद, आर. 779 सौरभ, आर. 836 उमेश उइके, आर. 201 विजय, म.आर. 769 सगीता, म.आर. 350 जागृति थाना देहात की विशेष भूमिका रही।