Home CRIME पुलिस के व्दारा स्कूल में ब्लेड से गला काटने वाले आरोपी को...

पुलिस के व्दारा स्कूल में ब्लेड से गला काटने वाले आरोपी को चंद घंटे में किया गिरफ्तार..

पुलिस के व्दारा स्कूल में ब्लेड से गला काटने वाले आरोपी को चंद घंटे में किया गिरफ्तार

पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा / जिलें के अमरवाड़ा तहसील के सिगोडी हाई सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 28/01/2025 को पीडित मयूर पिता सतीश बागछार उम्र 17 वर्ष निवासी सिंगोडी थाना अमरवाडा ने रिपोर्ट किया कि वह हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोडी में कक्षा नवमीं का छात्र है । दिनांक 28/01/2025 को छुट्टी के बाद जैसे ही स्कूल से निकला उसी समय सिंगोडी निवासी राहुल साहू आया और माही कुशवाहा से क्यों बात करता है कहते हुये वाद विवाद कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुये मयूर बागछार को गले में सर्जिकल ब्लेड से हमला कर भाग गया । प्रार्थी मयूर बागछार की रिपोर्ट पर अप.क्र. 71/2025 धारा 296, 109(1), 351(3) बीएनएस एवं 3(2)v एससीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना के मुखबिर तंत्र सक्रिय कर तथा सायबर सेल की मदद से चंद घंटों में आरोपी *राहुल पिता शंकराम साहू उम्र ** 25 वर्ष निवासी बस स्टेण्ड सिंगोडी चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा जिला छिंदवाड़ा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड जप्त किया गया ।

जप्तशुदा मशरुका –

(1) सर्जिकल ब्लेड एवं अन्य भौतिक साक्ष्य

गिरफ्तार आरोपी –

राहुल पिता शंकराम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी बस स्टेण्ड सिंगोडी चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा जिला छिंदवाड़ा

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम –

चौकी प्रभारी सिंगोडी उप निरी पंकज राय, प्रआर 486 रामदयाल, सुजान बघेल, आर पीयुष, आयुष राहंगडाले एवं सायबर सेल नितिन सिंह ।