Home CITY NEWS जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त के आदेश को ठेंगा दिखा रहे...

जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं पूर्व अधीक्षिका.. नहीं हो रही है रिलीव…?

शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास बिछुआ अधीक्षिका भारती टांड़ेकर सहायक आयुक्त सत्येन्द्र मरकाम का नहीं कर रहे पालन …


आदिवासी कान्या सीनियर छात्रावास चौरई की पूर्व अधीक्षिका करुणा गुप्ता सहायक आयुक्त के आदेश का नही कर रही पालन, आदेश को दिख रही ठेंगा..?

पंचायत दिशा समाचार
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284

छिंदवाड़ा (पंचायत दिशा)-जिले के जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त का नहीं कर रही है शिक्षिका आदेश का पालन कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास बिछुआ अधीक्षिका भारती टांड़ेकर एंव चौरई की आदिवासी सीनियर कान्या छात्रावास की पूर्व अधीक्षिका करुणा गुप्ता को रिलीव आदेश सिर्फ कागजों में सिमटकर रहे गया है रिलीव होने के बाद भी अभी तक चार्ज नहीं दिया गया है वही बिछुआ की अधीक्षिका ने अभी तक सरकारी क्वार्टर भी नहीं छोड़ा गया है सहायक आयुक्त द्वारा निरीक्षण एवं शिकायत के बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ द्वारा दिनाक 07.10.2024 को कन्या शिक्षा परिसर बिछुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी का मिलान किये जाने पर 13 छात्राएँ बिना अवकाश स्वीकृति के छात्रावास से अनुपस्थित पायी गयी, छात्रावास में अभिभावक पंजी होना नहीं पाया गया, छात्राओं द्वारा बताया गया कि जब वे 02 बजे छात्रावास में आती है तो उन्हें स्वयं स्वयं खाना बनाना पडता है। उक्त के कारण श्रीमती भारती टांडेकर को कार्यालयीन कारण बताओ सूचना पत्र दिनांक 09.12.2024 द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। पुनः श्रीमती भारती टांडेकर के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच दिनांक 30.12.2024 कन्या शिक्षा परिसर में व्याप्त अव्यवस्था के सबंध में गठित दल जांच हेतु उपस्थित हुआ। उपरस्थित दल द्वारा पाया गया कि छात्रावास अधीक्षक द्वारा छात्राओं को मिलने वाली सामग्री पर्याप्त उपलब्ध नहीं करायी जाती है, छात्रावास में साफ सफाई का अभाव पाया गया, छात्राओं को मीनू अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। श्रीमती भारती टांडेकर प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला टांडसी विकास खंड जुन्नारदेव को अधीक्षक के पद से मुक्त करते हुए उन्हें उनकी मूल संस्था हेतु कार्यमुक्त किया गया था परंतु अभी तक कन्या शिक्षा परिसर की सरकारी क्वार्टर नहीं छोड़ पाई है ।

इनका कहना है

मुझे आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई जल्द ही में करुणा गुप्ता को आदिवासी सीनियर कान्या छात्रावास चौरई एंव अधीक्षक भारती टांडेकर कन्या शिक्षा परिसर बिछुआ को रिलीव करने का आदेश मंगवाता हूं भारती टांडेकर एंव करुणा गुप्ता अब वहां पदस्थ नहीं रह पाएगी ।

सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम

इनका कहना है

मेरे द्वारा रिसीव कर दिया गया है पर अभी तक चार्ज नहीं दिया गया है अधीक्षिका को इसके लिए मेरे द्वारा सहायक आयुक्त को पत्र लिखा गया है सरकारी क्वार्टर नहीं छोड़ा गया है जिसकी जानकारी मैंने सहायक आयुक्त व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दे दिया गया है।

दिलीप ढाले ( प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर बिछुआ)