Home POLITICAL छिंदवाड़ा में शेषराव यादव को फिर से मौका…

छिंदवाड़ा में शेषराव यादव को फिर से मौका…

छिंदवाड़ा में शेषराव यादव को फिर से मौका…

भाजपा ने शेषराव यादव को बनाया जिला अध्यक्ष

देर से आया आदेश लेकिन शेषराव हुए रिपीट…

अब वरिष्ठ भाजपाई और नई भाजपा बनेंगे चुनौती…

छिंदवाड़ा /मध्यप्रदेश में दो और जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा, लंबे इंतजार के बाद छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर पर लगी मुहर मध्यप्रदेश में बीजेपी ने दो और जिलों के जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की है. बीजेपी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिल के जिला अध्यक्ष का नाम घोषित किया गया है.

लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने मध्यप्रदेश में दो और जिलों के लिए जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की है. बीजेपी ने दो नामों की लिस्ट जारी करते हुए छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिले के जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है. छिंदवाड़ा से शेष राव यादव को फिर से मौका मिला है. शेष राव यादव कार्यवाहक अध्यक्ष थे. वहीं नरसिंहपुर में रामस्नेही पाठक को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

अब तक प्रदेश में बीजेपी 59 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है. वहीं तीन जिला अध्यक्षों के नामों पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है.

भाजपा के प्रदेश संगठन और राष्ट्रीय संगठन ने आखिरकार छिंदवाड़ा जिले के लिए शुभंकर जिला अध्यक्ष को ही चुना और शेषराव यादव को छिंदवाड़ा जिला भाजपा का अध्यक्ष बना दिया। अब तक जिला अध्यक्ष की दौड़ में शेषराव यादव की उम्र को लेकर कई अटकलें चल रही थी जिसके चलते टीकाराम चंद्रवंशी और परासिया की नेता ज्योति डेहरिया को जिला अध्यक्ष की दौड़ में आगे माना जा रहा था। यह भी अटकल थी कि सांसद विवेक बंटी साहू अपने विश्वास पात्र टीकाराम चंद्रवंशी को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया और अब पिछले लगभग 22 दिनों से जिला अध्यक्ष की घोषणा अटकी हुई थी। पांढुर्णा जिला अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद यह बात साफ हो गई कि इस बार संगठन बहुत ही साफ गोई से जिला अध्यक्ष का चुनाव कर रहा है। और नतीजा यही निकला सारी अटकलें को विराम देते हुए आखिरकार भाजपा प्रदेश संगठन ने शेषराव यादव को जिला अध्यक्ष के पद पर रिपीट किया हैं। हालांकि शेषराव यादव लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रभारी जिला अध्यक्ष बनाए गए थे और उसके बाद उन्हें स्थाई रूप से जिला अध्यक्ष बनाया गया। महज छह माह के कार्यकाल मैं शेषराव यादव ने एक बेहतर जिला अध्यक्ष बनाकर दिखाया और संगठन ने इस बात पर भरोसा भी दिखाया है।

शुभंकर कार्यकाल में भाजपा को मिले सांसद और विधायक
लोकसभा चुनाव में जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को लोकसभा से छिंदवाड़ा की टिकट मिलने के बाद शेषराव यादव को प्रभारी जिला अध्यक्ष बनाया गया। शेषराव यादव के अध्यक्ष कार्यकाल में ही लोकसभा का चुनाव भाजपा ने छिंदवाड़ा में लड़ा। 45 साल से जिले में राजनीति कर रहे कद्दावर नेता कमलनाथ का गढ़ ध्वस्त करने में भाजपा को सफलता मिली और विवेक बंटी साहू सांसद बने। इसके साथ ही अमरवाड़ा उपचुनाव में भी भाजपा ने कमलेश शाह को फिर से विधायक बनाया। जिसका श्रेय प्रदेश संगठन और केंद्र संगठन के बड़े नेताओं ने शेषराव यादव को दिया और उन्हें शुभंकर जिला अध्यक्ष की पदवी से नवाजा गया था