दमुआ में मांस मछली की दुकानें हुईं शिफ्ट नगरवासियों की मांग हुई पूरी।
छिंदवाड़ा /दमुआ नगरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को सुनते हुए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शासन के निर्देशानुसार नगर में मांस, मटन और मछली की दुकानों को अन्य दुकानों से अलग कर एक निश्चित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। यह निर्णय नगरवासियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे नगर में साफ-सफाई बनी रहेगी और बीमारियों के फैलने का खतरा कम होगा।