Home STATE पातालकोट से भारिया जनजाति में डिप्टी कलेक्टर बनने वाला निशांत पहला...

पातालकोट से भारिया जनजाति में डिप्टी कलेक्टर बनने वाला निशांत पहला शख्स है.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2022 की परीक्षा में अनुसूचित जनजाति में जबलपुर के निशांत भारिया ने पहला स्थान प्राप्त किया है. 2022 की पीएससी परीक्षा में निशांत की कुल मिलाकर रैंकिंग 19 रही है. निशांत भारिया को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने पर डिप्टी कलेक्टर की रैंक मिलेगी. निशांत भारिया भारीया जनजाति से आते हैं. जिसका संबंध मध्य प्रदेश के पातालकोट से है. भारतीय जनजाति में अभी तक डिप्टी कलेक्टर बनने वाला निशांत पहला शख्स है.

भारिया जनजाति का पहला डिप्टी कलेक्टर निशांत
निशांत भारिया की यह उपलब्धि सामान्य नहीं है. क्योंकि निशांत भारिया जनजाति के हैं. भारिया जनजाति मध्य प्रदेश की एक बेहद पिछड़ी जनजाति मानी जाती है. निशांत भारिया के शिक्षक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले सिद्धार्थ गौतम का दावा है कि, ”भारिया जनजाति में पहली बार कोई डिप्टी कलेक्टर तक के पद पर पहुंचा है. यह जनजाति बेहद पिछड़ी जनजाति है और इसका नाता मध्य प्रदेश के पातालकोट से है.”

मजदूरी करने पातालकोट से जबलपुर आए थे निशांत के पिता
निशांत ने बताया कि, ”उसके पिता मुकेश भारिया उसके जन्म के पहले से मजदूरी करने के लिए जबलपुर आए थे. वे भी पातालकोट के ही रहने वाले हैं.” मुकेश भारिया साक्षर हैं और निशांत की मां तो बिल्कुल भी पढ़ी लिखी नहीं है. निशांत भारिया की पढ़ाई जबलपुर के लज्जा शंकर झा मॉडल हाई स्कूल से हुई. यहां निशांत ने गणित विषय से 12वीं की परीक्षा 93% अंकों से पास की थी. यहीं से उन्होंने इंजीनियरिंग का एंट्रेंस निकाला और जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया

निशांत के पिता मजदूरी करने क्यो गयें जबलपुर?

छिंदवाड़ा जिले के तामिया पातालकोट से निशांत के पिता आखिर क्यों गयें थे मजदूरी करने आखिर उन्होंने क्यों किया था पातालकोट तामिया से पलायन क्या उस समय जिले में नही मिलती थी मजदूरी…? निशांत की पूरी शिक्षा दीक्षा जबलपुर में ही हुई थी

निशांत के पिताजी मजदूरी करते थे। मजदूर पिता पातालकोट के कारेआम के निवासी है। उल्लेखनीय है कि आज से करीब चार दशक पहले तक जो लोग कपड़े भी ठीक से नहीं पहनना जानते थे,और पातालकोट की गहराइयों में कंदमूल खा कर अपना जीवन बिताते थे,आज उन्हीं लोगों की एक संतान डिप्टी कलेक्टर बनने जा रही है। हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा के पातालकोट में रहने वाले भारिया जनजाति की। छिंदवाड़ा के निशांत भूरिया ने कमाल कर दिया है। MPPSC 2022 में निशांत का सिलेक्शन हुआ है।