Home STATE वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के जनजातीय...

वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के जनजातीय विकासखण्डों में ‘प्रेरणा उत्सव’ का होगा आयोजन…

वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के जनजातीय विकासखण्डों में ‘प्रेरणा उत्सव’ का होगा आयोजन

छिन्दवाड़ा/ स्वाधीनता संग्राम की अप्रतिम गोण्ड नायिका वीरांगना रानी दुर्गावती के 500वें जन्मवर्ष को ‘प्रेरणा उत्सव’ के रूप में मनाये जाने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। प्रदेश के 325 विकासखण्डों में से 89 जनजातीय विकासखंडों में एक दिवसीय ‘प्रेरणा उत्सव’ का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन और अवदान पर केन्द्रित नृत्य-नाटिका एवं चित्र प्रदर्शनी भी संयोजित की जायेगी।

छिंदवाड़ा के 4 जनजातीय विकासखंडो में भी होगा आयोजन..

     छिंदवाड़ा जिले के 4 जनजातीय विकासखंडों में भी प्रेरणा उत्सव का आयोजन म.प्र.संस्कृति परिषद के द्वारा किया जाएगा। विकासखंड हर्रई में 25 जनवरी को, बिछुआ में 26 जनवरी और तामिया व जुन्नारदेव में 27 जनवरी 2025 को एक दिवसीय 'प्रेरणा उत्सव' का आयोजन किया जाएगा। गतिविधि शाम 6 बजे से प्रारंभ होगी।