इंसानों का हस्तक्षेप जंगलों बढ़ रहा है, अब जंगली जानवर भी होते जा रहे खूंखार…
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत
छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा जिले में इन दोनों बाघों के हमले बढ़ते जा रहे हैं इसकी मुख्य वजह है जैसे-जैसे इंसानों का हस्तक्षेप जंगलों में बढ़ रहा है तो अब जंगली जानवर भी खूंखार होते चले जा रहे हैं वह सीधे इंसानों पर हमलावर हो रहे हैं,
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बाघ ने दहशत फैला दी है। सौंसर के सोनपुर में एक किसान के ऊपर बाघ ने हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया। बाघ ने किसान की गर्दन चबा ली। ऐसी ही एक और घटना सोमवार को खमारपानी परिक्षेत्र के अंतर्गत कोकीवाड़ा बीट में हुई थी। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जंगल के आसपास जाने से बचने की अपील की है। किसानों को खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। रिहायशी इलाकों में बाघों की बढ़ती मूवमेंट ने आस-पास के लोगों को डरा दिया है।
किसान पर अचानक हुआ हमला
दोपहर करीब 3 बजे गुलाब वरकड़े नाम के किसान अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी अचानक उनपर एक बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने किसान गुलाब की गर्दन पर हमला किया था, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम और किसान के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने खेत में झाड़ियों के बीच किसान का शव बरामद किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना क्षेत्र के आस-पास बाघ की मौजूदगी देखी गई थी जिसकी चेतावनी पहले ही ग्रामीणों को दी गई थी।
सोमवार को भी हुआ था हमला..
सोमवार को पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में खमारपानी परिक्षेत्र के अंतर्गत कोकीवाड़ा बीट के पास भी एक युवक पर बाघ ने हमला किया था। युवक अपने मवेशियों को चराने गया था। पीछे छूट गए मवेशियों की तलाश करने वह वापस जंगल की ओर गया। उसके साथ एक और व्यक्ति था। मवेशियों की तलाश में युवक का सामना बाघ से हो गया। युवक ने बाघ पर डंडे से हमला कर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन बाघ ने उस पर हमला कर दिया। युवक का इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है।

लाठी से बाध को पीछे धकेला…
बुद्धिमान पर खूंखार बाघ ने हमला किया यहां उनको भगाने की कोशिश भी नाकाम रही अब दोनों आमने-सामने हो गए गनीमत रही की बुद्धू मां के हाथों में लाठी थी इस लाठी से उसने खुद को बचाने की कोशिश की और बाघ को पीछे धकेल इस संघर्ष में बुद्धिमान के सिर और हाथ में गंभीर चोंटे आई..
ऐसे भागा खूंखार बाध…
इस सड़क के दौरान उसका साथी भी वहां आ गया,उसने आपने साथी चरवाहा की हालत देख शोर मचाना शुरू कर दिया अचानक हुई इस प्रतिक्रिया से भाग डर गया और घने जंगल में भाग गया…
मौके पर पहुंचे वनरक्षक
घटना की सूचना मिलते ही वनरक्षक मौके पर पहुंचे उन्होंने घायल बुद्धिमान को पहले बिछुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है वन अधिकारी ने बताया कि बुद्धिमान को नियम अनुसार मुआवजा दिया जाएगा

घायल बुद्धिमान ने सुनाई आप बीती…
अस्पताल में बुद्धिमान ने वन अधिकारियों को बताएं कि मेरे कुछ मवेशी पीछे छूटने के कारण मैं उन्हें देखने गया था मेरा एक दोस्त भी साथ में था, इस दौरान मेरा सामना बाग से हो गया भागने की कोशिश में भागने मुझ पर हमला कर दिया मेरे हाथ में एक लाठी थी जिससे मैंने बात को पीछे धकेला और जैसे-तैसे संभाल कर खड़ा हुआ फिर मैंने और मेरे साथी ने शोर मचाया, तब जाकर बाध वंहा से भागा..
आखिर कब तक जाति रहेगी इंसानों की जान आखिर कहां है वन विभाग के अधिकारी कब निकलेंगे अपने बंगले से बाहर कब निकलेंगे, बाहर कब होगी वनों एंव इंसानों की सुरक्षा
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल नंबर-8989115284