सहायक आयुक्त के ऊपर कार्यालय में घुसकर चप्पल फेंकने वाली अमरवाडा अधीक्षक कैसे हो गई थी बहाल…
छिंदवाड़ा में 27जून2023 को हुआ था
हाई वोल्टेज ड्रामा…
छात्रावास अधीक्षक ने सहायक आयुक्त की तरफ फेंकी थी चप्पल….
एक साल बाद चप्पल फेंकने वाली अधीक्षिका को सहायक आयुक्त कर दिया था बहाल….दो दो कान्या छात्रावासों का दिया प्रभार..
विवाद के बाद परिसर में अधीक्षिका बेहोश, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, रिपोर्ट पर संभागीय उपायुक्त ने किया निलंबित…
छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें में हर समय विवाद में रहने वाला जनजाति जनजाति कार्य विभाग में एक से बढ़कर एक मामले सामने आते हैं, ऐसे ही एक मामला 27 जून 2023 को हुआ था जहां एक अधिकार ने सहायक आयुक्त कार्यालय में घुसकर उन पर चप्पल फेंकी थी एवं गंदी-गंदी गालियां दी, लेकिन राजनेताओं एंव पैसे की चमक ने इतना बड़ा अपराध करने वाली अधीक्षिका को बहाल कैसे कर दिया, ये किसी को समझ में नहीं आया,
27 जून 2023 को जनजाति कार्य विभाग कार्यालय का है पूरा मामला…
अमरवाड़ा छात्रावास के प्रभार को लेकर चल रहे विवाद में जिसके लेकर एक अधीक्षिका सहायक आयुक्त कार्यालय में सहायक आयुक्त से मिलने आई एक महिला अधीक्षक और सहायक आयुक्त आमने-सामने आ गए। गरमागरम बहस के बीच अधीक्षक ने गुस्से में आकर सहायक आयुक्त की तरफ चप्पल उछाल दी। इसके बाद कार्यालय के बाहर हंगामा होता रहा। उसके बाद अधीक्षक बेहोश हो गई। उसे तत्काल पुलिस की मदद से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। इधर, जनजातीय संभागीय उपायुक्त ने इस अधीक्षक को निलंबित कर दिया। लेकिन अधीक्षिका ने कुछ ही समय में नेताओं से मिलकर पुनः बहाल हो गई है और फिर छात्रावास अधीक्षिका मनमानी करने लगी है
अधीक्षिका मिलने गई थी सहायक आयुक्त से मिलने उनके कार्यालय छिंदवाड़ा में
जब अमरवाड़ा छात्रावास अधीक्षक प्रमिला (यादव) साहू सहायक आयुक्त सतेन्द्र मरकाम के कक्ष में चर्चा करने गई थी। इस पर सहायक आयुक्त ने अमरवाड़ा के दो छात्रावास में से एक का प्रभार दूसरी अधीक्षिका को देने कहा। जिसे प्रभार देने के लिए पहले निर्देशित किया गया था। इस पर अधीक्षिका प्रमिला ने दूसरी अधीक्षिका के छात्रावास में उपस्थित नहीं होने की शिकायत की। इस तर्क-वितर्क में विवाद इतना बढ़ा कि सहायक आयुक्त और छात्रावास अधीक्षक के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। गुस्से में अधीक्षक ने सहायक आयुक्त की ओर चप्पल उछाल दी। इसके बाद महिला तीखे शब्दों को जारी रखते हुए कार्यालय के बाहर आ गई और हंगामा भी मचाया।
कलेक्ट्रेट परिसर में महिला बेहोश, पुलिस ले गई अस्पताल…
कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामे के बाद महिला अचानक बेहोश हो गई थी,उसे देखकर लोग दौड़े। तत्काल पुलिस की मदद लेकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था,
संभागीय उपायुक्त ने किया था अधीक्षिका प्रमिला (यादव )साहू को निलंबित, फिर कैसे कर दिया बहाल…
जनजातीय कार्य विभाग के संभागीय उपायुक्त ने प्रमिला यादव (साहू), माध्यमिक शिक्षक अधीक्षिका आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास अमरवाड़ा को निलंबित कर दिया। इस आदेश के अनुसार सहायक आयुक्त कार्यालय के कक्ष में उपस्थित होकर छात्रावास के प्रभार न दिए जाने के संबंध में वार्तालाप के दौरान सहायक आयुक्त सतेन्द्र सिंह मरकाम के साथ अभद्र व्यवहार, उच्च स्वर मेंं जाति शब्द बोलकर अपमानित करने,स्वयं की चप्पल उतारकर मारने का प्रयास किया गया। इसका पंचनामा बनाया गया। निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव अटैच किया गया है, लेकिन छिंदवाड़ा के जनजाति विभाग को इतनी बडी धटना को लोग कुछ ही दिन में भूल गयें, या कहो नेताओं से मिलीभगत कर अधीक्षिका प्रमिला यादव ने मोटी रकम देकर पुनः बहाल हो गई और पुनः दोनों छात्रावास की अधीक्षिका बन बैठी..
….
उस समय सहायक आयुक्त का क्या कहना था…
महिला अधीक्षिका प्रमिला (यादव) साहू वार्तालाप के दौरान अभद्रता पर उतर आई। उसने चप्पल मारने का प्रयास किया। इस पर उसे निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस में भी कार्यवाही की जा रही है…ऐसा कहना था..
लेकिन कुछ ही समय कैसे भूल गये सहायक आयुक्त इतनी बडी धटना, कहा गई पुलिस की करवाई..?