Home CITY NEWS कलेक्टर ने ली विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक, लापरवाह...

कलेक्टर ने ली विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक, लापरवाह निर्माण एजेंसियों पर कार्यवाही

कलेक्टर श्री सिंह ने ली विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक, लापरवाह निर्माण एजेंसियों पर कार्यवाही

सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए

जलमग्नीय पुलों के निर्माण और मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कराएं पूर्ण – कलेक्टर श्री सिंह

छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। यह बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम सत्र में सड़क संबंधी विभागों में लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, एम.पी.रोड डेव्लपमेण्ट कार्पोरेशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि के अधिकारियों के साथ प्रगतिरत एवं नवीन स्वीकृति कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गई, तो वहीं दूसरे सत्र में भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम, पी.आई.यू., हाउसिंग बोर्ड, म.प्र. भवन विकास निगम, स्वास्थ्य विभाग, म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, ट्राइबल व शिक्षा विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन और प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक निर्माणाधीन कार्य के लिए आगामी 15 दिवस में अपेक्षित प्रगति का अगला स्तर भी निर्धारित किया जिसके अनुसार आगामी बैठक में प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होनें सभी विभागों को सख्त निर्देश दिये कि सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरे हों। जो कार्य समय सीमा निकल जाने के बाद भी पूरे नहीं हुए हैं, लापरवाह ठेकेदारों को टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट कराएं।

प्रथम सत्र: सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा – पहले सत्र में सड़क निर्माण से संबंधित विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, एम.पी. रोड डेव्लपमेण्ट कार्पोरेशन और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मार्गों का मजबूतीकरण कार्य और नवीनीकरण कार्य गति और गुणवत्ता के साथ निर्धारित टाइम लिमिट में पूरे किए जाएं। यह सुनिश्चित कराएं कि नवीनीकरण के सभी कार्य अगली बैठक तक प्रारंभ हो जाएं। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए जलमग्नीय पुलों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य बारिश के पहले तक अनिवार्य रूप से पूरा कराने के निर्देश दिए, जिससे आमजन को कोई असुविधा न हो। इनमें निशान जानोजी से उमरहर मार्ग में कुलबेहरा नदी और ढीमरमेटा से कुहिया मार्ग में कुलबेहरा नदी पर जलमग्नीय पुलों का निर्माण कार्य और ग्राम हलालखुर्द से बेलपेठ मार्ग में पेंच नदी पर निर्मित जलमग्नीय पुल का पहुंच मार्ग मरम्मत एवं प्रोटेक्शन कार्य शामिल है। कलेक्टर श्री सिंह ने अमरवाडा चौरई रोड से घुघरर्लाकला मार्ग का निर्माण अभी तक पूरा नहीं होने पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार को समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

द्वितीय सत्र: जल जीवन मिशन, भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा – दूसरे सत्र में भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने पिछली बैठक के निर्देशों के बावजूद निर्माण कार्यो में अपेक्षित प्रगति न होने पर पी.आई.यू. और म.प्र. भवन विकास निगम के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । साथ ही खुलसान और बिजोरी पठार में नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवनों के निर्माण कार्य में भी ठेकेदारों की उदासीनता पर सख्त रुख अपनाने की बात कही और इनकी निर्माण एजेंसियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहखेड़ और पिंडरईकला के निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताई और निर्माण एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।