पांढुर्णा में जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 15 जनवरी को
छिन्दवाड़ा/13 अक्टूबर 2024/ पांढुर्णा कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय छिन्दवाड़ा एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांढुर्णा के द्वारा युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांढुर्णा, वरूड रोड जिला पांढुर्णा में 15 जनवरी 2025 बुधवार को प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक किया गया है । रोजगार मेले में 05 कंपनियां उपस्थित रहेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने संपूर्ण डॉक्यूमेंट/रिज्यूम के साथ निर्धारित तिथि व समय पर संस्था में उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ ले सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी छिंदवाडा ने बताया कि रोजगार मेले में सफल (सुरूची) फूड प्रोडक्ट प्रायवेट लिमिटेड बोरगांव सौंसर द्वारा ऑपरेटर पद के लिये योग्यता आई.टी.आई. एवं 12वीं पास के लिये वेतनमान 11000 रूपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष, ड्रायटेक प्रोसेस प्रायवेट लिमिटेड पांढुर्णा द्वारा अप्रेन्टिसशिप पद के लिये योग्यता आई.टी.आई. तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष, एसएससीआई सिक्यिुरिटी सर्विसेस नागपुर द्वारा सुरक्षा जवान/सुरक्षा पद के लिये योग्यता 10वीं/12वीं पास के लिये वेतनमान केन्द्र एवं राज्य सरकार के अनुसार तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी.) सौंसर/पांढुर्णां द्वारा (केवल महिला अभ्यर्थी) बीमा सखी पद के लिये योग्यता 10वी एवं 12वीं पास के लिये वेतनमान प्रथम वर्ष में 7000 रूपये, व्दितीय वर्ष में 6000 रूपये और तृतीय वर्ष में 5000 रूपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 70 वर्ष एवं सतीजा मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड छिंदवाड़ा/महिन्द्रा मोटर्स छिंदवाड़ा में ब्रांच मैनेजन/सेल्स एक्जिकिटिव पद के लिये योग्यता 12वीं/स्नातक/आई.टी.आई.पास के लिये वेतन 9500 रूपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष
होना चाहिये।