Home STATE मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने लाड़ली बहना योजना की 20वीं मासिक सहायता राशि की...

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने लाड़ली बहना योजना की 20वीं मासिक सहायता राशि की अंतरित…

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने लाड़ली बहना योजना की 20वीं मासिक सहायता राशि की अंतरित

जिले की 3 लाख 93 हजार लाड़ली बहनों के खातों में 47 करोड़ रुपये की राशि अंतरित

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 01 लाख से अधिक हितग्राहियों

को मिली 78 करोड़ रूपए से अधिक की पेंशन राशि

शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छिन्दवाड़ा से वीसी के माध्यम से जुड़ी लाड़ली बहनें

छिन्दवाड़ा/ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज प्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की 1.23 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये की 20वीं मासिक सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इस अवसर पर कुल 1553 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण हुआ। कार्यक्रम के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले की 3 लाख 93 हजार लाड़ली बहनों के खातों में 47 करोड़ रुपये की राशि अंतरित हुई। साथ ही सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अंतर्गत जिले के 01 लाख 41 हजार 501 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में कुल 78 करोड़ 18 लाख 67 हजार रुपये की पेंशन राशि का भी अंतरण हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में भी किया गया था। जिला स्तर पर शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छिंदवाड़ा से नगरपालिक निगक महापौर श्री विक्रम अहके, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.मोनिका बिसेन, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्री पी.राजोदिया, श्री विजय झांझरी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और जिले की लाड़ली बहनें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुईं। साथ ही जिले के सभी जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा व सुना गया । कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों को तिल के लड्डू, चूड़ियां और बिंदी का वितरण किया गया।

विज्ञापन