पुलिस का चला विल्डोजर, अब हुड़दंगियों की खेर नही।
नर्मदापुरम /नर्मदापुरम में यातायात पुलिस के द्वारा वाहनों से ध्वनि प्रदूषण एवं हुड़दंग करने बाले वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कर्यवाही की गई। इसके अलावा बुलेट एवं अन्य मोटरसाइकिल के तेज आवाज करने बाले 36 मोडिफाइड साइलेंसरो एवं 19 हुटरो को जप्त किया गया। आज नर्मदापुरम में पुलिस और यातायात के सख्त तेवर देखने को मिले। जिसके चलते वाहनों से जप्त सुदा मोडिफाइड साइलेंसर और हुटरो को शहर के मुख्य चौराहे पर रोडरोलर चलाकर नष्ट किया गया एवं सभी 36 साइलेंसरो व 19 हुटरो पर चलानी कार्यवाही में यातयात पुलिस द्वारा 1 लाख 33 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल कर वाहन चालकों को समझाने के साथ चेतावनी दी गई।
विज्ञापन