17 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी हैं आशा मालवीय।
पंचायत दिशा समाचार
सतना /भारत भ्रमण पर निकली मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाली सोलो साइकिलिस्ट आशा मालवीय 17हजार किलोमीटर का सफर तय करके आज सतना जिले के नागौद पहुंच चुकी है
जहां उनका नागौद एसडीओपी आईपीएस विदिता डागर ने उनका जोरदार स्वागत किया और आशा मालवीय को आगे की जर्नी के लिए शुभकामनाएं दी।
आशा महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए 26 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली हैं. उनकी यह यात्रा देश के सभी 28 राज्यों से होते हुए नई दिल्ली में समाप्त होगी. अभी तक वे 17 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी हैं आशा मालवीय।
आशा मालवीय, सोलो साइकिलिस्ट