बीईओ ने 160 दिनों का अवकाश नगदीकरण गणन राशि से अधिक दिया प्रस्तुत करने पर कलेक्टर ने एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए आदेश…
बीईओ हर्रई द्वारा अवकाश नगदीकारण गणना राशि का अनियमित अधिक आहरण एवं भुगतान में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा…
छिंदवाड़ा / बीइओ हर्रई द्वारा अनियमित रूप से कोषालय में देयक प्रस्तुत करने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकेने के कलेक्टर ने आदेश जारी की है क्योंकि हर्रई विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अनियमित रूप से कोषालय में देयक प्रस्तुत किया था, विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा देयक दिनांक 30/11/2024 क्रमांक(1)200020399730 राशि 3,71,093.00 एवं( 2) 200020395645 राशि 5,47,081 प्रस्तुत किए गए थे जिनके परीक्षण पर कोषालय द्वारा पाया गया कि इनका अवकाश लेखा एवं गणना अपूर्ण एवं और अस्पष्ट है तथा दर्शित 160 दिनों का अवकाश नगदीकारण गणना राशि 6,15,344,00 के स्थान पर 9,18,17.00 का देयक प्रस्तुत किया गया इस प्रकार 3,02,830.00 शासकीय राशि का अनियमित अधिक आहरण एवं भुगतान कराया जा रहा था जो की वित्तीय अनियमितता के साथ गबन की श्रेणी में आने से विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर्रई को कलेक्टर द्वारा संदर्भित पत्र के अंतर्गत कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था,जिसके जवाब में विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर्रई द्वारा अपने पत्र क्रमांक1612/बि ख शि अ./2024 दिनांक 20.12.24 मैं त्रुटि स्वीकार करते हुए संबंधित संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरलखापा से स्पष्टीकरण लेने पर उन्होंने क्षमा प्रार्थी हेतु बताया कि लेखा प्रभारी कर्मचारी द्वारा भूलवश त्रुटि अग्रेषित किया गया है! बीईओ द्वारा भी बीईओ कार्यालय के क्रियेटर से परीक्षण उपरांत अग्रेषित करने पर अप्रूव किया गया और भविष्य में इस प्रकार की पुर्नवृत्ति नही की जाएगी लेख किया गया है , उपर्युक्त अनुसार स्पष्टीकरण पर कलेक्टर ने आगामी एक-एक वेतन वृद्धि असचयी प्रभाव से रोके जाने की तत्काल कार्रवाई किए जाने हेतु सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग को आदेशित किया गया है एवं उन्होंने अपने पत्र में कहा की प्रश्नधीन कार्यालय आपके प्रशासकीय नियंत्रण में होने के फल स्वरुप निर्देशित किया है की इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए
हर्रई विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चल रहा लंबे समय से खेल…?
हर्रई विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में यह खेल लंबे समय से चल रहा है हर्रई में यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अन्य विकासखंड में भी बाबू एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मिलकर लाखों की हेर फेर की गई है..
सूत्रों की जानकारी के अनुसार विकासखंड के बीईओ द्वारा बड़े स्तर पर किए जाने की खबर है। क्योंकि यहां उनकी पदस्थ हुए लगभग 15 से 20 सालों से विकासखंड हर्रई में ही beo के पदस्थ हैं, इन्हें हर्रई विकासखंड से आज तक नहीं हटाया गया, जबकि इनकी कई बार शिकायत है सहायक आयुक्त जनजाति का विभाग एवं कलेक्टर तक पहुंची है । कुछ मामलों में एसी ने पत्र लिखकर बीइओ से जानकारी मांगी हैं।