सड़क हादसे में पटवारी की मौत…
हर्रई के बटका खापा में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा/ हर्रई विकासखंड के बटका खापा रोड पर सोमवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से पटवारी की मौत हो गई। हादसे के बाद रात भर पटवारी का शव सड़क पर पड़ा रहा, इसके बाद मंगलवार सुबह 7 बजे राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी,इसके बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।
हर्रई टीआई चरनलाल उइके ने बताया कि नरसिंहपुर निवासी पटवारी पुष्पेंद्र पिता कैलाश अवस्थी (38) बटका खापा तहसील में पदस्थ है।
सोमवार रात करीब 11 बजे वह बटका खापा से हर्रई जाने के लिए निकले थे। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव…
पुलिस के मुताबिक, पटवारी का शव रात भर सड़क पर पड़ा रहा। इसके बाद आज सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा।
हर्रई में किराए से रहते था पटवारी…
पटवारी पुष्पेंद्र हर्रई में किराए के मकान में रहते थे। उनका परिवार नरसिंहपुर में रहता है। फिलहाल घटना के बाद परिजन अस्पताल नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। पुलिस ने अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर लिया है।