सावँगा में रेत जांच चौकी को जलाया : रेत के डंपर से बाइक सवार बुरी तरह घायल होने से भड़के थे लोग , ग्रामीणों का धरना ,पुलिस बल तैनात
पंचायत दिशा समाचार
पांढुर्ण/सौसर तहसील के सावगा में लोगों में उस समय तनाव की स्थिति बनी जब किसी रेत से भरे डंपर ने एक बाइक सवार को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। गुस्साए लोगों ने रेत जांच चौकी को आग के हवाले कर दिया। जिससे पूरी चौकी जलकर राख हुई है। घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है।
घायल को देख भड़के थे लोग :-
मिली जानकारी के अनुसार बाइक से सावांगा जा रहे राजेश नाचनकर को किसी रेत से भरे डंपर ने टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जब यह नजारा लोगो ने देखा तो अब भड़क गए। ओर उन्होंने गांव के पास स्थित रेत जांच चौकी को आग लगा दी।
मौके पर पहुंचा पुलिस बल :-
सूचना के बाद सौसर एसडीओपी डी व्ही एस नागर , थाना प्रभारी रूपलाल उईके , लोधीखेड़ा थाना प्रभारी एबी मर्सकोले , सहित पुलिस बल घटनास्थल पहचा। जहां गुस्साए लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।
सुबह से ग्रामीणों का धरना जारी :-
मंगलवार की सुबह फिर लोगो का गुस्सा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने रेत के डंपरों का परिवहन रोक दिया। ओर महिला पुरुष सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया।
सड़क खराब होने से नाराज है ग्रामीण :-
सावंगा की सरपंच रेशमा बागड़े सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि रेत के डंपरों से सावंगा की सफल पूरी तरह उखड़ गई है। पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हुई है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वहीं आए दिन सड़क दुर्घटनाओं से लोग घायल हो रहे है। इसलिए लोगों का गुस्सा बना हुआ है।