Home CITY NEWS ढ़ोडा कुही पंचायत में अंत्येष्टि की राशि खा गए सरपंच सचिव परिजनों...

ढ़ोडा कुही पंचायत में अंत्येष्टि की राशि खा गए सरपंच सचिव परिजनों ने लगाया आरोप…

ढ़ोडा कुही पंचायत में अंत्येष्टि की राशि खा गए सरपंच सचिव परिजनों ने लगाया आरोप…

पंचायत दिशा समाचार
रिपोर्ट- ठा. रामकुमार राजपूत

50से60 हजार की राशि की सरपंच सचिव ने की मांग कब मिलेगा संबल योजना का लाभ

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा जनपद के अंतर्गत आने पंचायत ढ़ोडा कुही मैं हितग्राही की अंतष्टि की राशि सरपंच सचिव ने गबन कर लिए और पीड़ित परिजनों को नहीं दिए हैं और संकल योजना में लाभ साथ देने के लिए बीस हजार की राशि सरपंच / सचिव द्वारा ले ली गई, और शेष राशि के लिए साठ हजार रुपये की मांग की जा रही है ऐसा आरोप परिजनों ने लगया है

घटना इस प्रकार है ढ़ोडा कुही के रहने वाले दुलीचंद परतेती ने बताया कि उसकी बेटी भारती परतेती की मृत्यु 5 अक्टूबर 2023 को हो गई थी जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र गांव के सचिव गुर्जन के द्वारा बनाया गया है और अंत्येष्टि में गांव के लोग भी शामिल हुए थे

लेकिन सरपंच सचिव की लापरवाही और हदधर्मिता की बजह से पीडित परिवार को अंत्येष्टि की राशि 5000 अभी तक नही दिया गया है उस राशि को पीडित परिवार को देने के लिए सरपंच सरपंच सचिव ने बीस हजार रुपए ले लिए संबल योजना के तहत राशि दी जानी थी लेकिन प्लीज परिवार को अभी तक राशि नहीं दी गई और उसे राशि को पीड़ित परिवार को देने के लिए लगभग रुपए 20000 की राशि भी ले ली गई है,ऐसा परिजनों ने आरोप लगाया है और संबल योजना की राशि दिलाने के एवेज राशि की मांग कर रहे है और तभी योजना का लाभ आपको दिया जाएगा वहीं पीडित व्यक्ति एक से अधिक समय बीत जाने के बाद ऑफिस के चक्कर काट रहा है लेकिन उसी समय का समाधान नहीं हो रहा है

परिजनों का आरोप सरपंच सचिव रुपए 20000 की राशि लेने के बाद रुपए 50000 की कर रहे मांग

परिजनों ने आरोप लगाते हुए है कि सरपंच सचिव के द्वारा बर 20000 की राशि से ली गई है और अब योजना है ल लाभ देने के लिए 60000की राशि की मांग कर रहे है और सरपंच सचिव का कहना है कि
जब तक राशि नहीं दी जाए‌गी तब तक तुम्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा

कलेक्टर से लगाई गुहार

पीड़ित व्यक्ति द्वारा छिंदवाड़ा में जनसुनवाई में सरपंच सचिव पर कार्रवाई करने की मांग की जो योजना का लाभ देने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं क्योंकि उनके द्वारा राशिभी दी गई और योजना का लाभ भी नहीं मिला