टैंक में डूबने से 14 महीने की बच्चों की मौत….
मुजावर माल में 14 महीने की बच्ची टैंक में डूबी, मौतः
घर में खेलते समय हादसा, माता-पिता खाना खा रहे थे
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरेड थाना अंतर्गत ग्राम मुजावर में फिर एक बड़ी घटना सामने आई है जहां एक 14 महीने की बच्ची पानी के टैंक में डूबने से उसकी मौत हो गई, पूरा मामला
परासिया के उमरेठ थाना क्षेत्र के मुजावर में रविवार को पानी की टैंक में डूबकर 14 महीने की बच्ची की मौत हो गई। उसके माता-पिता खाना खा रहे थे, इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते पानी के टैंक के पास पहुंची और उसके गिर गई। खाना खाने के बाद माता-पिता ने बच्ची को
खोजा तो वह पानी के टैंकर में मिली। उसकी मौत हो चुकी थी। उमरेठ पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया, प्राथमिक जांच में पता चला है कि मुजावर निवासी चंपालाल धुर्वे अपनी पत्नी और बेटी रानी के साथ खाना खा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।