पर्यटन ग्राम गुमतरा में बोटिंग, ट्रेकिंग कर सकेंगे पर्यटक
जमतरा आने वाले पर्यटकों के लिए जल्द खुलेंगे गुमतरा के होम स्टे
पंचायत दिशा समाचार
छिन्दवाड़ा/ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था के माध्यम से विकसित करवाए जा रहे पर्यटन ग्राम गुमतरा में जल्द ही होम स्टे शुरू किए जाएंगे। पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया के समीप बसे इस खूबसूरत गांव गुमतरा को ऑफ बीट डेस्टिनेशन के रूप में संवारा जा रहा है और यहां छिंदवाड़ा के सबसे सुंदर होम स्टे बनाए गए हैं, जो देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह व जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की मंशानुरूप जिले के सभी होम स्टे जल्द शुरू हों, इसके प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुमतरा होम स्टे के लोकार्पण को लेकर जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत, पर्यटन प्रबंधक श्री गिरीश लालवानी ने आज शनिवार को ग्राम गुमतरा में होम स्टे हितग्राहियों के साथ बैठक की। यहां आने वाले पर्यटकों को करवाए जाने वाली एक्टिविटी के प्लान को फाइनल किया गया। ऑफ बीट डेस्टिनेशन पर्यटन ग्राम गुमतरा में पर्यटकों को जंगल सफारी, बोटिंग, और ट्रेकिंग करवाई जाएगी। पर्यटन समिति का गठन हो चुका है, जिसके 42 सदस्यों में स्थानीय हस्त शिल्प, मूर्तिकार और लोक नृत्य दल को भी जोड़ा गया है। गुमतरा में 11 होम स्टे बनाना है, जिसमें पहले चरण में पांच होम स्टे शुरू किए जाएंगे। इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था के माध्यम से सभी होम संचालकों को सावरवानी, भोपाल, छतरपुर में ट्रेनिंग करवाई जा चुकी है, जिससे वे यहां आने वाले पर्यटकों के साथ शालीन व्यवहार करें और अच्छा भोजन परोसें। पर्यटन ग्राम गुमतरा में सभी होम का निरीक्षण करके कुछ सुधार व अधूरे होम स्टे को जल्द पूरा करने के निर्देश हितग्राहियों को दिए गए।

मेहमानों का स्वागत तुअर की फल्ली से- इंडियन ग्रामीण सर्विसेज और गुमतरा पर्यटन समिति ने सीजन में यहां आने वाले मेहमानों का स्वागत तुअर की फल्ली से करने का फैसला लिया है। उबली हुई तुअर की फल्ली काफी पौष्टिक होती है। इसके साथ होम स्टे संचालक अपने खेतों में सफेद मक्का उगा रहे हैं, जिसकी रोटी देसी टमाटर की खट्टी चटनी के साथ पर्यटकों को परोसी जाएगी।







