सहकारी बैंक की शाखाओं और समितियों के कामकाज की मैदानी स्तर पर समीक्षा
क्षेत्र प्रभारियों को शाखाओं और समितियों का आवंटन
छिन्दवाड़ा/ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिन्दवाड़ा ने बैंक शाखाओं एवं शाखाओं से संबद्ध बहुउद्देशीय प्रा.कृषि साख सहकारी समितियों (बी-पैक्स) में सतत पर्यवेक्षण, नियंत्रण के दृष्टिकोण से क्षेत्र प्रभारियों की नियुक्ति की है। बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. जैन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुये क्षेत्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने वर्तमान दायित्वों के साथ ही आवंटित शाखाओं/शाखाओं से संबद्ध समितियों में सतत भ्रमण /समीक्षा बैठक कर बैंक द्वारा ऋण वसूली, ऋण वितरण, अमानत वृद्धि एवं अन्य विकासात्मक कार्यों के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों एवं जारी निर्देशों का पालन/क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने क्षेत्रीय प्रभारियों, शाखा प्रभारियों, समिति प्रभारियों को कार्यक्षेत्र की शाखाओं एवं समितियों में प्रातः 09:00 बजे से भ्रमण कर प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने समिति के प्रबंधकों, प्रभारियों को भी प्रतिदिन के अनुसार भ्रमण कार्यक्रम एवं प्रतिदिन की डेली डायरी मुख्यालय प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
इन्हें मिला क्षेत्र प्रभार- विपणन अधिकारी श्री अजय राठौर को क्षेत्र शाखा जुन्नारदेव, दमुआ व तामिया, प्रभारी ऋण/प्रवास/स्टोर कक्ष श्री आदित्य नीलमवार को क्षेत्र शाखा उमरानाला, रोहनाकलां, सीबीएस प्रभारी श्री विभव शुक्ला को क्षेत्र शाखा हर्रई, अमरवाड़ा, प्रभारी लेखा कक्ष श्री नीरज जैन को क्षेत्र शाखा अमानत, गांधीगंज, प्रभारी स्थापना कक्ष श्री विशाल शुक्ला को क्षेत्र शाखा बनगांव, चौरई, प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा सौंसर श्री किशोर आष्टिकर को क्षेत्र शाखा पांढुर्णा, सिवनी, तीगांव, सिराठा, प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा पांढुर्णा श्रीमती भारती शाह को क्षेत्र शाखा पिपलानारायणवार, सौंसर, खैरीतायगांव, लोधीखेड़ा, प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा चांद श्री शिवराम चौरे को क्षेत्र शाखा बिछुआ, उभेगांव, प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा चौरई श्री राकेश साहू को क्षेत्र शाखा कुण्डा, चांद एवं समिति प्रबंधक प्रवास कक्ष श्री उमाकांत शुक्ला को क्षेत्र शाखा कृषि, परासिया, कुण्डालीकलां का क्षेत्र प्रभार मिला।