चौकी बड़कुही थाना चांदामेटा पुलिस की बडी कार्यवाही
अवैध कच्ची शराब 60 लीटर सहित आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इन दोनों आबकारी विभाग के अधिकारी की लगता है गहरी नींद खुल नहीं रही है आज पूरे जिले में अब शराब की बिक्री चोरों पर है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों आंख नहीं खुल रही है, ऐसे ही मामला बड़कुई में देखने को मिला जहां आबकारी का काम करती पुलिस नजर आई, आज पुलिस विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 60 लीटर कच्ची शराब जब्त किया
पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा अजय पांडेय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) जितेन्द्र सिंह जाट एवं थाना प्रभारी अरूण कुमार मर्सकोले के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अक्रजय धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के विक्रय में विधि विरूद्ध कार्य में संलिप्त 01 व्यक्ति को 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर आऱोपी6 के विरूद्ध अपराध क्र.- 09/2025 धारा-34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 03.01.2025 को जरिये मुखबिर के सूचना मिली कि सूरज उर्फ सुमरलाल पिता छोटेलाल राकसिया ग्राम शिवपुर का गिट्टी क्रेशर का पास शिवपुर रोड बडकुही में बहुत अधिक मात्रा मे अवैध रूप से हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब बेचने के लिये खडा है अगर तत्काल नही पकडा गया तो माल अफरा तफरी कर सकता है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये, हमराह स्टाफ व गवाहो को शासकीय वाहन से साथ लेकर सूचना तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे जहां एक आदमी को घेराबंदी कर पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज उर्फ सुमरलाल पिता छोटेलाल राकसिया उम्र-24 साल नि. ग्राम शिवपुर का होना बताया । गवाहों व स्टाफ की मदद से तलाशी ली गई जहाँ पर सूरज उर्फ सुमरलाल राकसिया के कब्जे से 15-15 लीटर वाली सफेद रंग की मटमैली चार प्लास्टिक की कुप्पियां ढक्कन लगी हुई बरामद की गई । जिसमें कुल 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब कीमती करीबन 6000/- रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
जप्ती सम्पत्तिः-
15-15 लीटर वाली 04 कुप्पिया जिनमें अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब भरी है । कुल 60 लीटर कीमती-6000/-रुपये,
गिरप्तार आरोपीः –
सूरज उर्फ सुमरलाल पिता छोटेलाल राकसिया उम्र-24 साल नि. ग्राम शिवपुर पुलिस चौकी बडकुही थाना
चांदामेटा जिला-छिंदवाडा
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
उपनिरीक्षक अक्रजय धुर्वे,का.वा. प्र.आर. 355 योगेश शिवहरे.आर 293 प्रदीप बघेल, आर 943 अनुज शर्मा,आर 431 अंकित लिल्हारे