Home STATE फॉरेस्ट विभाग की बड़ी लापरवाही रेस्क्यू कर ले जा रहे बाघ का...

फॉरेस्ट विभाग की बड़ी लापरवाही रेस्क्यू कर ले जा रहे बाघ का पिंजरा खुलने से भाग निकला भाग….

फॉरेस्ट विभाग की बड़ी लापरवाही रेस्क्यू कर ले जा रहे बाघ का पिंजरा खुलने से भाग निकला भाग।

पंचायत दिशा समाचार

सीधी/ जिले के वन मंडल क्षेत्र सीधी के सिरसी बरमानी रोड पर अचानक बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं फॉरेस्ट विभाग के द्वारा अलाउंस कर ग्रामीणों को सतर्क भी किया जा रहा है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि उक्त बाघ को फॉरेस्ट विभाग के द्वारा रेस्क्यू कर संजय टाइगर रिजर्व ले जाया जा रहा था जहां अचानक पिंजरा का फाटक खुला जाने से बाघ भाग निकला।


फॉरेस्ट विभाग के रेंजर व डिप्टी रेंजर से जानकारी लेना चाहा तो जहां डिप्टी रेंजर ने भ्रामक जानकारी दिया वही रेंजर ने अपना मोबाइल ही स्विच ऑफ कर लिए थे जिससे कयास लगाया जा रहा है कि अब मामले को कहीं ना कहीं दबाने में लगा हुआ है फॉरेस्ट अमला।