चौरई के झिलमिली के पास सड़क हादसा में दो की मौत.दो धायल
दो बाइक की भिड़ंत में दो की मौत मौत: दो घायल;
झिलमिली के पेंच नदी के पास हुआ एक्सीडेंट, जांच में जुटी पुलिस
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा/ जिले में इन दोनों सड़क हादसे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवा चुके हैं, ऐसे ही मामला आज चौरई क्षेत्र के झिलमिली पेंच नदी पुलिया के पास दो बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एक युवती और युवक गंभीर घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, एक बाइक सिवनी की ओर और दूसरी बाइक छिंदवाड़ा की ओर से लौट रही थी। इस दौरान यह हादसा हुआ। चंद्रप्रकाश पिता सकरचंद विश्वकर्मा (21) चौरई कुंडा का रहने वाला है। वह अपनी बहन रोशनी के साथ किसी काम से छिंदवाड़ा आया था। छिंदवाड़ा से काम करने के बाद वह अपने घर वापस लौट रहे थे। वहीं करन पिता गोपी (23) अपने साथी लखन पिता श्रीराम (20) के साथ राजनांदगांव से काम करने के बाद लौट रहे थे।
इस दौरान झिलमिली पुल के पास दोपहर 2.30 बजे करीब दोनों की बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची 108 वाहन से चारों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां करन आदिवासी और चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा को डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों घायलों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जिसमें लखन की हालत गंभीर बनी हुई है।