Home CITY NEWS मोहखेड़ में की अवैध प्लाटिंग, नियमों के विरुद्ध शुरू किया ठगी का...

मोहखेड़ में की अवैध प्लाटिंग, नियमों के विरुद्ध शुरू किया ठगी का धंधा

मोहखेड़ में की अवैध प्लाटिंग, नियमों के विरुद्ध शुरू किया ठगी का धंधा

कृषि भूमि को खरीदकर बिना डायवर्सन

और बिना अनुमित के इन दिनों अवैध प्लाटिंग का खेल जमकर चल रहा है। कुछ ऐसा ही खेल मोहखेड़ विकासखंड के ग्रामों में देखने को मिल रहा है। शहर में अवैध कालोनियों पर हो रही एफआईआर के चलते अब छिंदवाड़ा के कुछ भूमाफियाओं ने छिंदवाड़ा सीमा को छोड़कर अवैध प्लाट का खेल शुरू कर दिया है। इसी तरह सांवरी उपतहसील के ग्राम गुबरेल में सौसर का नवाज और छिंदवाड़ा के आमिर द्वारा किसान की भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेचने का कार्य किया जा रहा है।

दरअसल इन दोनों भू माफिया के 2 पार्टनर और हैं जो आसपास के भोले भाले ग्रामीणों को डायवटेंड प्लांट बताकर उन्हें ठग रहे हैं। जबकि उक्त भूमि का डायवर्सन भी नहीं है। इसके बावजूद भी डायवर्सन के नाम पर प्लाट बेचे जा रहे हैं। तहसील के अधिकारियों कर्मचारियों का कहना है कि उक्त भूमि पर किसी प्रकार की कोई भी डायवर्सन से जुड़ी हुई जानकारी उनके पास नहीं है। जबकि प्लाट बेचने की एनओसी भी इन भू माफिया के पास नहीं है। जिसके बावजूद विकासखंड के बाहर के व्यक्तियों के द्वारा फर्जी तरीके से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है।

नवाज का असिस्टेंट बोला मिल जाएंगे प्लाट…

सांवरी में अरोध रूप से बेचे जा रहे प्लाट में अंकित नम्बर पर जब चर्चा की गई तो किसी राहुल सोमकुंवर द्वारा फोन उठाया गया। जब उनसे उनके पाम्पलेट में बताए गए अनुसार प्लाट की मांग की गई तो उनका

कहना था कि आप साइड पर आ जाएं आपको प्लाट सभी रेट में मिल जाएंगे, जबकि इसके विपरीत अवैध प्लाट बेचने वाले सरगना का कहना था कि अभी तक उन्होंने किसी को भी प्लाट नहीं बेटे हैं।

पॉम्पलेट से हो रही मार्केटिंग

सौसर के नवाज और छिंदवाडा के आमिर ने

सायरी बाजार पालखेड़ में अवैध प्लाट बेचने के लिए बकायदा पॉम्पलेट छपवाए हैं। जिसमें एप्पल डेवलपर्स कालोनी के नाम पर प्लाट बेचे जा रहे है। जबकि उक्त भूमि को कृषि कार्य के लिए लिया गया है। बावजूद इसके यहां पर प्रशासन की नाक के नीचे अवैध प्लाटिंग का खेल जारी है।

प्लाटिंग के लिए सरकारी नाली को दबाया..

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एप्पल डेवलपर्स कालोनी के नाम पर जिस जमीन को प्लाटिंग के नाम पर लिया है वहां अब तक रजिस्ट्री भी नहीं हुई है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहां अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा। इसमें पंचायत द्वारा बनाई गई नाली को भी दबा कर लेवल कर दिया गया। जबकि इसकी शिकायत भी की गई लेकिन आमीर और नवाज मिलकर नियमों का उल्लंघन कर प्लाटिंग का कार्य कर रहे हैं।

शहर में अवैध कालोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ नगर निगम द्वारा सख्ती दिखाई जा रही है। बावजूद इसके भी यह कॉलोनाइजर अवैध प्लाटिंग काटने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला वार्ड नं. 18 चांद रोड परफेक्ट इंजीनियरिंग के पीछे बन रही अवैध कॉलोनी से सामने आया है। जिसकी शिकायत पार्षद पति द्वारा की गई है।

वार्ड नम्बर 18 के पार्षद अनु पति अभिलाष गोहेर ने नगर निगम आयुक्त से की गई शिकायत में बताया गया कि वार्ड नं. 18 चांद रोड में शक्कर मील के आगे परफेक्ट इंजीनियरिंग के पीछे मौजा ग्राम इंमलिया बोहता की लगभग 2 एकड़ के आस पास

जमीन जिसमें लगातार कृषि काश्तकारी की जा रही है। जो नगर निगम छिन्दवाडा के वार्ड नं. 18 में आती है। उस जमीन में कॉलोनाइजर अंकुर सक्सेना द्वारा अपने मनमाने तरीके से बिना शासन के गाईड लाईन नियम का पालन किये छोटे-छोटे

प्लॉट काट दिये गये एवं आने जाने हेतु एक आदिवासी परिवार का प्लाट के अन्दर से आने जाने हेतु रास्ता बनाया जा रहा है। आयुक्त से की गई शिकायत में बताया गया कि शासन लगातार अवैध कालोनाइजर पर कार्यवाही करते हुए एफ. आई. आर. कर