नियमा का पालन नही कन्या शिक्षा परिसर कॉलोनी में अन्य विभाग के कर्मचारियों को क्वार्टर का किया आवंटन…
शिक्षकों के क्वार्टरों को दूसरे विभाग के कर्मचारियों को दिया..
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /स्कूल शिक्षा विभाग की आवासीय संस्था शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में शिक्षक व स्टाफ के लिए बनाए गए आवासीय क्वार्टर दीगर विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को आवंटित कर दिया गया है। आश्चर्य है कि इस विशेष संस्था के शिक्षकों व यहां पदस्थ कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवासीय क्वार्टरों को किस तरह अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियो को आवंटित किया जा रहा है यह जांच का विषय है। इधर क्वार्टर नहीं मिलने से परेशान शिक्षा परिसर के स्टाफ अन्य स्थानों से अपडाउन कर रहे हैं। इधर शिक्षा परिसर कॉलोनी में अन्य कर्मचारियों के निवासरत होने से बाहरी के लोगों की आवाजाही होने से परिसर का माहौल खराब हो रहा है एवं कॉलोनी में असामाजिक गतिविधियां भी बढ़ गई है। यही नहीं तबादला होने के बाद भी कई कर्मचारी नियम विरूद्ध कब्जा करके क्वार्टरों में रह रहे हैं।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में कन्हरगांव की अधीक्षिका वीनस दुबे का कब्ज़ा…?
कन्या शिक्षा परिसर के कर्मचारी आवास क्वार्टरों में कई एसे लोगों का कब्जा है जो यहां से स्थानांतरित हो चुके हैं। लेकिन वे यहां से तबादला होने के बाद भी क्वार्टर खाली नहीं कर रहे हैं और क्वार्टर में बरसों से रह रहे हैं और अपना कब्जा जमाए हुए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जनजाति कार्य विभाग के अफसर एवं प्रशासन क्यों कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। तीन वर्ष पहले कन्हरगांव में पदस्थ हुई एक शिक्षिका वीनस दुबे ने अपने नाम पर कॉलोनी में क्वार्टर आवंटित कराकर बरसों से रह रही और क्वार्टर में कब्ज़ा कर रखा है और तीन साल से क्वार्टर में कब्जा बनाई हुई है।
स्टाफ कर रहे हैं अपडाउन, शिक्षकीय कार्य प्रभावित
शिक्षा परिसर में पदस्थ कर्मचारियों व शिक्षकों को यहां स्टाप के लिए बनाया गया क्वार्टर नहीं मिल रहा है। वे जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा सहित अन्य स्थानों से अपडाउन कर रहे हैं। जबकि नियम कहता है कि उन्हें मुख्यालय रखना है। ऐसे कई दर्जन से अधिक कर्मचारी अपडाउन कर अनुसूचित क्षेत्र में पदस्थ तमाम सुविधाओं का दोहन कर शासन को क्षति पहुंचा रहे हैं। नागरिकों व पालकों की शिकायत इस बात है कि शिक्षकों के मुख्यालय नहीं रखने से यहां अध्ययन-अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर रोक नहीं लगा रहे हैं।
छात्राओं की सुविधाओं को लेकर शिकायत
अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं के शैक्षिक विकास के लिए प्रारंभ किए गए कन्या शिक्षा परिसर की दो सैकड़ो छात्राओं को शासन हर तरह की सुविधाएं प्रदान करती है। आवासीय संस्था में बच्चियों को निःशुल्क नाश्ता, भोजन छात्रवृत्ति, विशेष कोचिंग सहित हर तरह की सुविधाएं शामिल है। लेकिन आए दिन यह बात व शिकायत सामने आती है, इसकी जांच भी जरूरी है।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में प्राचार्य, अधीक्षिका सहित यहां के शिक्षकीय स्टाफ के लिए अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही 18 जी व एच टाइप के शासकीय क्वार्टर बनाए गए हैं। इन क्वार्टरों को इस संस्था में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों को ही आवंटित किया जाना चाहिए। लेकिन कॉलोनी में अन्य विभाग व अन्य स्थानों में पदस्थ आधा दर्जन कर्मचारियों को आवंटित कर दिया गया है। अब शिक्षा परिसर की सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा किए गए अश्लील हरकत की घटना की बाद यह बात उठने लगी है कि संस्था के आवासीय Third में कर्मचारियों के द्वारा इस की घटना से कन्या शिक्षा परिसर में प्रश्न चिन्ह उठ गए हैं, आखिर कब होगी शिक्षक fir