Home CITY NEWS झिरपा सोसायटी प्रबंधन की मनमानी, व्यापारी के सोयाबीन की कमीशन पर हुई...

झिरपा सोसायटी प्रबंधन की मनमानी, व्यापारी के सोयाबीन की कमीशन पर हुई तुलाई, किसान को लौटाया..

झिरपा सोसायटी प्रबंधन की मनमानी, व्यापारी के सोयाबीन की कमीशन पर हुई तुलाई, किसान को लौटाया

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा /तामिया विकासखंड के झिरपा सोयाबीन खरीदी केंद्र में सोसायटी प्रबंधन की मनमानी का मामला सामने आया है, झिरपा सोसायटी के भ्रष्ट कमर्चारियों की घोर लापरवाही की वजह किसानों के सोयाबीन को अच्छा होने के बाद भी खराब गुणवत्ता बताकर बापिस लौटा दिया जबकि व्यापारियों के सोयाबीन को 100 से 300 रुपए प्रति कुंटल तक कमीशन लेकर तुलाई करवा दी गई।

हताश हुए किसान चांवलपानी निवासी श्री गोविंद सोनी ने बीते दिनों जनसुनवाई समेत व्यक्तिगत स्तर पर कलेक्टर को शिकायतें दी, जिसमें आरोप लगाया है कि उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन विक्रय हेतु पंजीयन का स्लॉट बुकिंग कर सोयाबीन को खरीदी केंद्र झिरपा लेकर गए परन्तु वहां के संस्था प्रबंधक श्री मुनीम पटेल एवं कंप्यूटर ऑपरेटर श्री ओमप्रकाश पटेल द्वारा सोयाबीन की खरीदी में टालमटोली की गई, एवं उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया गया, उनके सोयाबीन के सैंपल

को बार बार निरस्त करते रहे, जबकि व्यापारियों के सोयाबीन को पहले तो तोलने से मना किया बाद में 300 रुपए प्रति कुंटल तक कमीशन लेकर तुलाई करा दिया। जिस सोयाबीन के सैंपल को खरीदी केंद्र झिरपा ने खराब बताकर निरस्त किया था उसी को वहां आए हुए सर्वेयर एवं वेयर हाउस के कर्मचारी द्वारा सैंपलिंग कर उसके सभी पैरामीटर को एमपी डब्ल्यूसी

तामिया भेजा जहां पर सभी पैरामीटर का परीक्षण कर उसे तोलने की अनुमति दे दी गई, परन्तु झिरपा सोसायटी के कर्मचारियों ने तोलने से स्पष्ट मना कर दिया, मजबूरी के चलते यह सोयाबीन पिपरिया प्राइवेट मंडी में बेचना पड़ा जिससे प्रति कुंटल 1177 रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है, जिससे वे मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से आहत हुए है।